गोंडा: जिले में शनिवार को एक साड़ी के शोरूम में आग लग गई. दोपहर में लोगों ने जब शोरूम से धुआं उठता देखा, तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड पुलिस व शोरूम मालिक को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करती रही. 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शहर के बीचोबीच लगी आग से अफरा-तफरी मच गई. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जिले में आग लगने की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अदम गोंडवी मैदान के सामने की है. शॉपिंग कांप्लेक्स स्थित श्रीनाथ साड़ी की दुकान में जब लोगों ने धुआं उठता देखा, तो इसकी सूचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो दुकान के शटर बंद था. ऐसे में जेसीबी मशीन बुलाई गई. इस बीच आग भयावह रूप अख्तियार कर लिया और दुकान धू-धू कर जलने लगा. बताया जा रहा है कि आग बेसमेंट में लगी है, जिससे आग बुझाने में कठिनाई आ रही है.
फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी की दो गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है. 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब इस बारे में अग्निशमन अधिकारी वीरशेर सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कॉम्प्लेक्स में आग लगी है. मौके पर हमारी टीम पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई. आग को बुझाया जा चुका है. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया और जो भी दुकान में नुकसान हुआ है, इसका आकलन कराया जा रहा है.