ETV Bharat / state

गोंडा: लॉकडाउन के चलते पहले दिन गेहूं क्रय केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:24 PM IST

यूपी के गोंडा में प्रदेश सरकार के आदेश के बाद बुधवार से गेहूं खरीद की शुरूआत कर दी गई. किसानों की सहूलियत के लिए जिले भर मे गेहूं खरीद के लिए कुल 66 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते पहले दिन क्रय केंद्रों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा और कर्मचारी किसानों का इंतजार करते रहे.

लॉकडाउन के चलते पहले दिन गेहूं क्रय केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा.
लॉकडाउन के चलते पहले दिन गेहूं क्रय केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा.

गोंडा: जिले में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग मे जहां एक तरफ लाकडाउन का पार्ट 2 शुरू हो चुका है. वहीं प्रदेश सरकार ने बुधवार से गेहूं खरीद की शुरूआत भी कर दी है. किसानों की सहूलियत के लिए जिले भर मे गेहूं खरीद के लिए कुल 66 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन खरीद के पहले दिन इन क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा.

नवीन गल्ला मंडी में कुल पांच क्रय केंद्र लगाए गए हैं. जहां आज पहले दिन पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा और कर्मचारी किसानों का इंतजार करते रहे. मार्केटिंग विभाग के निरीक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव का कहना कि है कि लाकडाउन के चलते लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है, जिससे किसान क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें-गोंडा: गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन, कोटेदार कर रहे मनमानी

किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टोकन सिस्टम शुरू किया गया है, जिसमें पंजीकृत किसानों के नाम से ऑनलाइन टोकन जारी किया जा रहा है. इस टोकन के माध्यम से किसान अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर अपनी उपज को आसानी से बेंच सकता है.

गोंडा: जिले में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग मे जहां एक तरफ लाकडाउन का पार्ट 2 शुरू हो चुका है. वहीं प्रदेश सरकार ने बुधवार से गेहूं खरीद की शुरूआत भी कर दी है. किसानों की सहूलियत के लिए जिले भर मे गेहूं खरीद के लिए कुल 66 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन खरीद के पहले दिन इन क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा.

नवीन गल्ला मंडी में कुल पांच क्रय केंद्र लगाए गए हैं. जहां आज पहले दिन पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा और कर्मचारी किसानों का इंतजार करते रहे. मार्केटिंग विभाग के निरीक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव का कहना कि है कि लाकडाउन के चलते लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है, जिससे किसान क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें-गोंडा: गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन, कोटेदार कर रहे मनमानी

किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टोकन सिस्टम शुरू किया गया है, जिसमें पंजीकृत किसानों के नाम से ऑनलाइन टोकन जारी किया जा रहा है. इस टोकन के माध्यम से किसान अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर अपनी उपज को आसानी से बेंच सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.