गोंडा: जिले में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. करोड़ों की संख्या में टिड्डी दल कई गांवों में पहुंच चुका है और इन टिड्डियों को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है. ग्रामीण तेज आवाज के जरिए टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं सूचना पर सीडीओ व जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है. कृषि विभाग के आकलन के अनुसार इसमें करीब 2400 हेक्टेयर गन्ने व मक्के की फसल प्रभावित हुई है.
कई गांवों में टिड्डियों का हमला
जिले में टिड्डी दल किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है. टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए किसान तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं. वहीं कृषि विभाग भी किसानों को लगातार जागरूक करने में जुटा हुआ है. करनैलगंज व सदर तहसील के कई गांवों में दहशत का माहौल है.
दवा का किया जा रहा छिड़काव
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की देखरेख में जिला कृषि अधिकारी जगदीश यादव व उनकी टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही किसानों की फसल पर दवा छिड़काव करा कर बचाव के लिए जुटी हुई है. वहीं साथ ही तेज ध्वनि कर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं किसानों का कहना है कि टिड्डियों से फसल को नुकसान हो रहा है और दवा छिड़काव से कोई खास असर नहीं दिख रहा है.
कई हेक्टेयर गन्ने की फसल को नुकसान
संयुक्त निदेशक कृषि पीके गुप्ता ने बताया कि मंडल की गन्ने की फसल पर टिड्डी दल ने हमला किया है और इससे करीब 2400 हेक्टेयर गन्ना फसल का नुकसान हुआ है. टिड्डियों को भगाने के लिए कृषि विभाग व प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं. किसानों की मदद के लिए मंडल के चारों जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.