गोंडा: नबाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाला एक परिवार ने दबंगों के कहर के चलते खुद को कमरे में कैद कर लिया है. पीड़ित परिवार प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से की थी. बाद में मंत्री ने इस मामले में पत्र लिखकर पुलिस से जांच करने के लिए कहा. अभी तक दबंगों पर कार्रवाई न होने के कारण पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है और न्याय की गुहार लगा रहा है.
नबाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पड़ाव में सीमा कौशल पत्नी कृष्णा कुमार कौशल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. दबंग अनिल कुमार सिंह, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, गौरव सिंह जो खानपुर के रहने वाले हैं, उन पर मकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उन्होंने मकान को किराए पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया और उसका किराया वसूल रहे हैं. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में राजस्व विभाग तथा पुलिस के समक्ष अधिकारियों तथा उप जिलाधिकारी तरबगंज से शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मकान नगर पालिका परिषद में सीमा कौशल के पति कृष्णा कुमार कौशल के नाम से है.
शिकायत पर नगर पालिका परिषद नबाबगंज ने आदेश दिया लेकिन इसके बावजूद दबंगों ने मकान पर अवैध कब्जा नहीं छोड़ा. इस मामले में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा. पीड़ित परिवार की समस्या का हल नहीं निकला है. दबंगों के डर से ये परिवार घर पर ही रहने को मजबूर है. इस पीड़ित परिवार का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- रातों-रात मोटरसाइकिल मिस्त्री बना करोड़पति, जानें क्या है मामला
कोई जब इस बारे में ईटीवी भारत ने थाना इंचार्ज नवाबगंज राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मकान को खाली कराकर कार्रवाई की गयी है. इन दोनों लोगों का चालान किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.