गोंडा: जिले में बिजली विभाग के पीएफ घोटाले को लेकर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया है. बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति गोंडा के संयोजक सहायक अभियंता ने घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही कहा है कि जिस कंपनी में पैसा लगाया गया है उसके संबंध दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची से हो सकते हैं.
जानें क्या है पूरा मामला-
- जिले में बिजली विभाग के पीएफ घोटाले को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
- कर्मचारियों की मांग है कि हमारे पैसों की जिम्मेदारी सरकार ले.
- वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सरकार से जांच की भी मांग की है.
- दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की है.
बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आज पीएफ घोटाले के विरोध में कार्य बहिष्कार किया है. सभी कार्यालय में ताला लगा दिया गया है. जिस कंपनी में हमारे पीएफ का पैसा लगा है उसका संबंध दाऊद इब्राहिम इकबाल मिर्ची से है. इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए साथ ही तत्कालीन एमडी अपर्णा और तत्कालीन चेयरमैन आलोक कुमार को बर्खास्त किया जाए.
विपिन कुमार सहायक अभियंता