गोंडा: शनिवार को पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ दुर्गाष्टमी व रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान जिले के सभी बड़े मंदिरों में हवन-पूजन का आयोजन किया गया. सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.
दिखा श्रद्धा और भक्ति का संगम
- दुर्गाष्टमी और रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है एक साथ .
- शहर में जगह-जगह पंडाल लगाकर बांटा गया प्रसाद.
- मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब.
- हवन पूजन व कन्या भोज का हुआ आयोजन.
आज के दिन हवन करने से अग्नि का वास आकाश में होता है. कल जब रामनवमी की हवन किया जाएगा तब अग्नि का वास पृथ्वी पर होगा. अग्नि आकाश में होने से क्षय उत्पन्न होता है.
- यमुना शरण शुक्ला, पुजारी