ETV Bharat / state

प्रशिक्षण में नहीं आए 192 मतदान कर्मी, DM ने दिए नामजद एफआईआर के आदेश - गोण्डा खबर

यूपी के गोण्डा जिले में डीएम मार्कण्डेय शाही ने कार्मिक प्रशिक्षण से गायब 192 मतदान कार्मिकों के खिलाफ नामजद एफआईआर के आदेश दिए हैं. साथ ही इन कर्मचारियों के निलम्बन के साथ ही विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति डीएम ने की है.

प्रशिक्षण में नहीं आए 192 मतदान कर्मी
प्रशिक्षण में नहीं आए 192 मतदान कर्मी
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:35 AM IST

गोण्डा: जिले में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2021 को लेकर मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया. नगर के शहीद आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कॉलेज तथा एलबीएस पीजी कॉलेज में दो पालियों में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं इस प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 192 कर्मियों के विरुद्ध जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देश पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही मार्कण्डेय शाही ने निलंबन के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह के साथ दोनों प्रशिक्षण स्थलों पर जाकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया.

प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मी.
प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मी.

एलबीएस व टामसन कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू
बताते चलें कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एलबीएस पीजी कॉलेज में डेढ़ हजार तथा टाॅमसन कॉलेज में एक हजार कार्मिकों का प्रति पाली में प्रशिक्षण होगा. दोनों पालियों को मिलाकर कुल पांच हजार कार्मिकों का प्रतिदिन प्रशिक्षण इन दोनों केंद्रों पर होना है. शुक्रवार को प्रशिक्षण के पहले दिन एलबीएस कॉलेज में प्रथम पाली में 66 तथा द्वितीय पाली 57 सहित 123 और टाॅमसन इन्टर कॉलेज में प्रथम पाली 33 और द्वितीय पाली में 36 सहित 69 कार्मिक अनुपस्थित मिले.

ये लोग रहे अनुपस्थित

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि अनुपस्थित रहने वालों में रेखा डोभाल सहायक अध्यापक, नूतन गुप्ता सहायक अध्यापक, सुनीता कुमार सहायक अध्यापक, रंजना मिश्रा सहायक अध्यापक, प्रीती वर्मा सहायक अध्यापक, अंजनी गुप्ता सहायक अध्यापक, अनुराधा सहायक अध्यापक, अरूलता वर्मा सहायक अध्यापक, अपेक्षा यादव सहायक अध्यापक, मंजू अग्रवाल सहायक अध्यापक, नीलम सोनकर शिक्षा मित्र, शिवानी श्रीवास्तव सहायक अध्यापक, मीरा चतुर्वेदी शिक्षा मित्र, पूनम देवी आंगनबाड़ी सहायिका,हरि शंकर सफाईकर्मी, देवी प्रसाद सोनकर सहायक राजस्व निरीक्षक, रंजना मिश्रा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, जुबेर अहमद वार्ड ब्वाय, सुनीता यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव लेखपाल, कुसुम देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, महेश्वरी मौर्य आंगनबाड़ी सहायिका, विनय कुमार मत्स्य विभाग, रामचन्दर मेट, शालिनी सोनी लेखपाल, प्रदीप कुमार सफाईकर्मी, हनुमान प्रकाश श्रीवास्तव मण्डी निरीक्षक, रूक्मी देवी आंगनबाड़ी सहायिका, संतोष कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक, विद्यावती आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ललिता आंगनबाड़ी सहायिका, सुनीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा शारदा देवी रनर सहित 159 अन्य कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेेय शाही के आदेश पर अनुपस्थित सभी कार्मिकों के विरूद्ध कोतवाली नगर में नामजद एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने के आदेश सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं.

डीएम ने दी चेतावनी

जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले किसी भी कार्मिक को कतई बख्शा नहीं जाएगा, इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण के लिए अपनी-अपनी निर्धारित तिथि और समय के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचें , ताकि निर्वाचन कार्य बिना किसी परेशानी के सम्पन्न कराया जा सके.


निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन वन, एलबीएस प्रिंसिपल डाॅ. वंदना सारस्वत, पीडी सेवाराम चाौधरी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक राजेश सिंह व गणेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

गोण्डा: जिले में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2021 को लेकर मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया. नगर के शहीद आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कॉलेज तथा एलबीएस पीजी कॉलेज में दो पालियों में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं इस प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 192 कर्मियों के विरुद्ध जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देश पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही मार्कण्डेय शाही ने निलंबन के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह के साथ दोनों प्रशिक्षण स्थलों पर जाकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया.

प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मी.
प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मी.

एलबीएस व टामसन कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू
बताते चलें कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एलबीएस पीजी कॉलेज में डेढ़ हजार तथा टाॅमसन कॉलेज में एक हजार कार्मिकों का प्रति पाली में प्रशिक्षण होगा. दोनों पालियों को मिलाकर कुल पांच हजार कार्मिकों का प्रतिदिन प्रशिक्षण इन दोनों केंद्रों पर होना है. शुक्रवार को प्रशिक्षण के पहले दिन एलबीएस कॉलेज में प्रथम पाली में 66 तथा द्वितीय पाली 57 सहित 123 और टाॅमसन इन्टर कॉलेज में प्रथम पाली 33 और द्वितीय पाली में 36 सहित 69 कार्मिक अनुपस्थित मिले.

ये लोग रहे अनुपस्थित

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि अनुपस्थित रहने वालों में रेखा डोभाल सहायक अध्यापक, नूतन गुप्ता सहायक अध्यापक, सुनीता कुमार सहायक अध्यापक, रंजना मिश्रा सहायक अध्यापक, प्रीती वर्मा सहायक अध्यापक, अंजनी गुप्ता सहायक अध्यापक, अनुराधा सहायक अध्यापक, अरूलता वर्मा सहायक अध्यापक, अपेक्षा यादव सहायक अध्यापक, मंजू अग्रवाल सहायक अध्यापक, नीलम सोनकर शिक्षा मित्र, शिवानी श्रीवास्तव सहायक अध्यापक, मीरा चतुर्वेदी शिक्षा मित्र, पूनम देवी आंगनबाड़ी सहायिका,हरि शंकर सफाईकर्मी, देवी प्रसाद सोनकर सहायक राजस्व निरीक्षक, रंजना मिश्रा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, जुबेर अहमद वार्ड ब्वाय, सुनीता यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव लेखपाल, कुसुम देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, महेश्वरी मौर्य आंगनबाड़ी सहायिका, विनय कुमार मत्स्य विभाग, रामचन्दर मेट, शालिनी सोनी लेखपाल, प्रदीप कुमार सफाईकर्मी, हनुमान प्रकाश श्रीवास्तव मण्डी निरीक्षक, रूक्मी देवी आंगनबाड़ी सहायिका, संतोष कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक, विद्यावती आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ललिता आंगनबाड़ी सहायिका, सुनीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा शारदा देवी रनर सहित 159 अन्य कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेेय शाही के आदेश पर अनुपस्थित सभी कार्मिकों के विरूद्ध कोतवाली नगर में नामजद एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने के आदेश सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं.

डीएम ने दी चेतावनी

जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले किसी भी कार्मिक को कतई बख्शा नहीं जाएगा, इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण के लिए अपनी-अपनी निर्धारित तिथि और समय के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचें , ताकि निर्वाचन कार्य बिना किसी परेशानी के सम्पन्न कराया जा सके.


निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन वन, एलबीएस प्रिंसिपल डाॅ. वंदना सारस्वत, पीडी सेवाराम चाौधरी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक राजेश सिंह व गणेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.