गोंडाः जिले में नवाबगंज ब्लॉक परिसर में दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एल्मिको के इस कार्यक्रम में दिव्यांगो के लिए सहायक उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री पहुंचे. मंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर वितरण समारोह की शुरुआत की. एल्मिको के सह-प्रबन्धक हरीश कक्कड़ ने बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान दिव्यंजनो को उपकरण वितरण समारोह में दो लोगों को श्रवण यंत्र, एक दृष्टिहीन दिव्यांग को डिजिटल छड़ी और एक कृत्रिम पैर समेत 58 लोगों को ट्राई साईकिल का वितरण किया गया.
दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का प्रयास जारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो को कई योजनाओं के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का उत्थान ही सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा सरकार सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रही है.
दिव्यांगों के मदद के लिए जताया आभार
चेयरमैन डॉ सत्येंद्र सिंह ने अपने संबोधन में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को सक्षम बनाने के दिशा मे सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और एल्मिको को नवाबगंज के दिव्यांगों को मदद पहुंचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. जिला विकलांग विभाग ने समारोह में सूचीबद्ध होने से वंचित रहे लोगों का पंजीकरण किया. कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि का स्टाल भी लगाकर लोगों का आनलाइन आवेदन कराया. वितरण समारोह में दो लोगों को श्रवण यंत्र, एक दृष्टिहीन दिव्यांग को डिजिटल छड़ी और एक कृत्रिम पैर समेत 58 लोगों को ट्राई साईकिल का वितरण किया गया.