ETV Bharat / state

गोण्डा: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, जताई संतुष्टि - board exam centers

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज बोर्ड परीक्षा केंद्रों के जांच के लिए कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे गोंडा में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था देखकर संतुष्ट दिखे.

etv bharat
दिल्ली हिंसा पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह विपक्षियों का गढ़ा हुआ कुचक्र है.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 3:18 PM IST

गोण्डा: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वह व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे.

दिल्ली हिंसा पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह विपक्षियों का गढ़ा हुआ कुचक्र है.

डिप्टी सीएम अपने जनपद के दौरे के दौरान फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में भी गए. दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केंद्र के एक-एक कमरों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे काफी संतुष्ट दिखे. इसके बाद उन्होंने विद्यालय स्थित बोर्ड कॉपियों के संकलन कक्ष का बारीकी से जायजा लिया तथा सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया.

दिल्ली हिंसा पर भी की बात

सीएए पर पत्रकारों के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा कुचक्र गढ़ा गया था. इसके पहले जब कश्मीर में अनुच्छेद 370, 35ए समाप्त हो गई थी, तब ही से विपक्षियों ने दुष्प्रचार किया था. इसमें वे आंशिक रूप से सफल हुए. दिल्ली हिंसा पर उन्होंने कहा कि जैसे कश्मीर में कोई बाहरी मेहमान पहुंच जाता तो कश्मीर में दंगा शुरू कर देते थे. इसी तरह दिल्ली में भी हुआ. वहीं उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को कुशल नेतृत्वकर्ता बताया.


आज मुझे चार जिलों का का दौरा करना है. मुझे इस बात की खुशी है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं सूचितापूर्ण माहौल में चल रही हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा है इसमें पूरे प्रदेश में 56 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
-दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री

गोण्डा: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वह व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे.

दिल्ली हिंसा पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह विपक्षियों का गढ़ा हुआ कुचक्र है.

डिप्टी सीएम अपने जनपद के दौरे के दौरान फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में भी गए. दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केंद्र के एक-एक कमरों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे काफी संतुष्ट दिखे. इसके बाद उन्होंने विद्यालय स्थित बोर्ड कॉपियों के संकलन कक्ष का बारीकी से जायजा लिया तथा सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया.

दिल्ली हिंसा पर भी की बात

सीएए पर पत्रकारों के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा कुचक्र गढ़ा गया था. इसके पहले जब कश्मीर में अनुच्छेद 370, 35ए समाप्त हो गई थी, तब ही से विपक्षियों ने दुष्प्रचार किया था. इसमें वे आंशिक रूप से सफल हुए. दिल्ली हिंसा पर उन्होंने कहा कि जैसे कश्मीर में कोई बाहरी मेहमान पहुंच जाता तो कश्मीर में दंगा शुरू कर देते थे. इसी तरह दिल्ली में भी हुआ. वहीं उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को कुशल नेतृत्वकर्ता बताया.


आज मुझे चार जिलों का का दौरा करना है. मुझे इस बात की खुशी है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं सूचितापूर्ण माहौल में चल रही हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा है इसमें पूरे प्रदेश में 56 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
-दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.