ETV Bharat / state

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस प्रत्यासी पर आरोप - गोंडा लेटेस्ट न्यूज

गोंडा के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने समेत परिवार को खत्म करने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से जिले भर में हड़कंप मच गया है. सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की शिकायती पत्र पर नवाबगंज थाना पुलिस ने विधानसभा कर्नलगंज के कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 2:06 PM IST

गोंडा: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने समेत परिवार को खत्म करने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से जिले भर में हड़कंप मच गया है. सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की शिकायती पत्र पर नवाबगंज थाना पुलिस ने कर्नलगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की तरफ से दिए गए शिकायत पत्र में आरोप है कि त्रिलोकीनाथ तिवारी ने 500 ग्राम मिर्च पाउडर के साथ एक धमकी भरा पत्र डाक के जरिए भेजा है. पत्र में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने के साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि सासंद पहले से ही एक समुदाय विशेष के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे, इसलिए वो बचते रहे. अब उनका बचना मुश्किल है. इसके साथ ही कहा गया है कि चाहे जितनी सुरक्षा कर लें, मगर उनका बचना मुश्किल है. वो इंदिरा गांधी व राजीव गांधी से बड़े नेता नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल को साधने की कोशिशि, 4 मार्च को दो दिनों के प्रवास पर बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी

सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह का कहना है कि पत्र के जरिए सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि खराब करने की कोशिश करते हुए हत्या की साजिश रची जा रही है. थानाध्यक्ष नवाबगंज ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, कर्नलगंज से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने माना है कि उन्होंने सभी विरोधियों को तोहफे के तौर पर मिर्च पाउडर भेजा था, लेकिन कोई धमकी भरा पत्र नहीं. मिर्च पाउडर के साथ पत्र रखकर साजिश के तहत उन्हें मुकदमे में फंसाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने समेत परिवार को खत्म करने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से जिले भर में हड़कंप मच गया है. सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की शिकायती पत्र पर नवाबगंज थाना पुलिस ने कर्नलगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की तरफ से दिए गए शिकायत पत्र में आरोप है कि त्रिलोकीनाथ तिवारी ने 500 ग्राम मिर्च पाउडर के साथ एक धमकी भरा पत्र डाक के जरिए भेजा है. पत्र में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने के साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि सासंद पहले से ही एक समुदाय विशेष के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे, इसलिए वो बचते रहे. अब उनका बचना मुश्किल है. इसके साथ ही कहा गया है कि चाहे जितनी सुरक्षा कर लें, मगर उनका बचना मुश्किल है. वो इंदिरा गांधी व राजीव गांधी से बड़े नेता नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल को साधने की कोशिशि, 4 मार्च को दो दिनों के प्रवास पर बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी

सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह का कहना है कि पत्र के जरिए सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि खराब करने की कोशिश करते हुए हत्या की साजिश रची जा रही है. थानाध्यक्ष नवाबगंज ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, कर्नलगंज से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने माना है कि उन्होंने सभी विरोधियों को तोहफे के तौर पर मिर्च पाउडर भेजा था, लेकिन कोई धमकी भरा पत्र नहीं. मिर्च पाउडर के साथ पत्र रखकर साजिश के तहत उन्हें मुकदमे में फंसाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.