गोंडा: एक हादसे में शहीद एयर फोर्स के जवान को नम आंखो से अंतिम विदाई दी गई. बुधवार को शहीद अमित कुमार का पार्थिव शरीर उनके गोंडा स्थित पैतृक आवास भार्गव कॉलोनी में पहुंचा. इस दौरान उनके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं अंतिम दर्शन के लिए इलाके के लोगों का तांता लगा रहा. स्थानीय लोगों समेत परिजनों ने नम आंखों से शहीद जवान को अंतिम विदाई दी. इसके बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके आवास से अयोध्या के लिए रवाना हुआ. अयोध्या में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में एडवांस माउंटेनिंग ट्रेनिंग कोर्स के दौरान भीषण हादसा हो गया था. आइस स्लाइडिंग के इस हादसे में गोंडा के अमित कुमार समेत कुल 29 जवान शहीद हुए थे. बुधवार को वायु सेना के अधिकारी शहीद अमित सिंह के पार्थिव शरीर को लेकर उनके गोंडा स्थित पैतृक आवास पहुंचे. शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसै ही घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद जवान की मां और पत्नी बिलख-बिलख कर रोने लगे. उनका एक साल का मासूम बेटा भी है, जिसे इस बात का बोध भी नहीं है कि आखिर उसके पिता के साथ हुआ क्या है. फिलहाल शहीद जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या रवाना कर दिया गया है. सभी ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी है.
शहीद के भाई ने बताया कि भाई अमित सिंह उत्तरकाशी में ट्रेनिंग के लिए गया था. उसी दौरान आइस लैंडिंग हुई, जिसमें अमित के साथ ट्रेनिंग में गए लोग दब गए. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. इसमें उनके भाई भी शामिल हैं. आज उनका पार्थिव शरीर घर आया है. सभी लोग अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं. समाजसेवी ऊषा गुप्ता ने बताया कि ये बहुत दुखद घटना हुई है. इस दुख की घड़ी में हम सभी परिवार के साथ हैं.
यह भी पढ़ें- पिता का साया उठने के बाद अकेले पड़े अखिलेश, बोले- पहली बार लगा, बिना सूरज सवेरा उगा