गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के गिलौली गांव में महिला का खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा गन्ने के खेत में महिला की लाश मिलने की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
- मामला जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के गिलौली गांव का है.
- महिला अपने घर से धान की रोपाई करने के लिए निकली थी.
- इसके बाद से वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर महिला नहीं मिली.
- दूसरे दिन ग्रामीणों द्वारा गन्ने के खेत में महिला की लाश मिलने की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया.
- एक तरफ जहां ग्रामीणों में यह चर्चा है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्याकर दी गई.
- दूसरी तरफ पुलिस दुष्कर्म जैसी वारदात से पल्ला झाड़ते हुए सिर्फ इतना कह रही है कि महिला की गला घोटकर हत्या की गई है.
- फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला के गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया देखने पर यह प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. सारे पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और घटनास्थल का भी मुआयना किया गया है. जल्दी घटना का अनावरण किया जाएगा.
-महेंद्र कुमार, एएसपी, गोंडा