गोंडा: जिले की एसओजी नवाबगंज पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो पैर में गोली लगने से घायल है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस को लूट के रुपये, बाइक, 3 असलहा बरामद हुए है. फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट मामले में चारों आरोपी फरार थे.
गौरतलब है, 22 सिंतबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूट की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी. जांच में क्षेत्र के ही कुछ बदमाशों के नाम प्रकाश में आए थे, जिनकी तलाश में पुलिस कर रही थी. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि सूचना मिली थी कि चारों बदमाश रात में किसी घटना को अंजाम देने के लिए नगवा मोड़ के पास एकत्रित हुए है. जिनकी तलाश करते हुए एसओजी व पुलिस नगवा मोड़ के आगे गोसाई पुरवा के पास पहुंची. जहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश जख्मी हो गए. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण यादव, अभिषेक सिंह, लल्लन उर्फ मनोहर कोरी और अभय श्रीवास्तव के तौर पर हुई है. सभी थाना नवाबगंज क्षेत्र के निवासी है. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से जख्मी करन यादव और अभिषेक को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपियों के पास से लूट के 36 हजार रुपये नगद, दो मोटरसाइकिल, तीन तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोंडा में किराना व्यापारी को लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार