ETV Bharat / state

गोंडा: सीएम योगी ने कोरोना और बाढ़ के हालात को लेकर की समीक्षा बैठक - गोंडा में सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सीएम योगी लगातार प्रयत्नशील है. इसी को लेकर सीएम योगी प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को बलरामपुर से गोंडा पहुंचे सीएम योगी ने यहां जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के जिले में पैदा हुई स्थिति समेत बाढ़ के हालात को लेकर अधिकारियों के साथ जनप्रतिनधियों के साथ बैठक की.

अधिकारियोें के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.
अधिकारियोें के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 5:46 PM IST

गोंडा: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ अब जिलों का दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने तूफानी दौरे में रविवार को गोंडा में कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की. बैठक में कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी समेत सभी अफसर मौजूद रहे.

गोण्डा जिले का दौरा करते सीएम योगी.

बलरामपुर से गोंडा पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से लैंड करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइंस के सम्मेलन कक्ष में ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में जिलाधिकारी और जनप्रतिनधियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण समेत बाढ़ और कानून व्यवस्था पर चर्चा की. इस दौरान कैसरगंज के सांसद और कई विधायक मौजूद रहे.

कैसा रहा सीएम योगी का दौरा

गोण्डा में सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उतरा. जहां से सीएम सीधे पुलिस लाइन सभागार पहुंचे और अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने जिले की कानून व्यवस्था के साथ बाढ़ के संभावित खतरे से बचाने के लिए अफसरों के दिशा-निर्देश दिए.

सीएम ने अफसरों को चेतावनी देते कहा कि अगर इस बार बांध कटा तो जिम्मेदारों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सीएम ने 1 घंटे से ज्यादा विभागीय अफसरों के साथ बैठक की.

बैठक से निकलने के बाद सीएम सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी, चिल्ड्रेन वार्ड सहित अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए अफसरों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए. सीएम ने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें- गोंडा: सीएम ने एल्गिन-चरसड़ी तटबंध का किया औचक निरीक्षण

गोंडा: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ अब जिलों का दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने तूफानी दौरे में रविवार को गोंडा में कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की. बैठक में कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी समेत सभी अफसर मौजूद रहे.

गोण्डा जिले का दौरा करते सीएम योगी.

बलरामपुर से गोंडा पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से लैंड करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइंस के सम्मेलन कक्ष में ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में जिलाधिकारी और जनप्रतिनधियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण समेत बाढ़ और कानून व्यवस्था पर चर्चा की. इस दौरान कैसरगंज के सांसद और कई विधायक मौजूद रहे.

कैसा रहा सीएम योगी का दौरा

गोण्डा में सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उतरा. जहां से सीएम सीधे पुलिस लाइन सभागार पहुंचे और अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने जिले की कानून व्यवस्था के साथ बाढ़ के संभावित खतरे से बचाने के लिए अफसरों के दिशा-निर्देश दिए.

सीएम ने अफसरों को चेतावनी देते कहा कि अगर इस बार बांध कटा तो जिम्मेदारों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सीएम ने 1 घंटे से ज्यादा विभागीय अफसरों के साथ बैठक की.

बैठक से निकलने के बाद सीएम सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी, चिल्ड्रेन वार्ड सहित अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए अफसरों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए. सीएम ने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें- गोंडा: सीएम ने एल्गिन-चरसड़ी तटबंध का किया औचक निरीक्षण

Last Updated : Jun 28, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.