गोंडा: खराब मौसम के चलते अखिलेश सड़क मार्ग के रास्ते शुक्रवार को गोंडा पहुंचे. गोंडा में उन्होंने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. अखिलेश ने मूर्ति के अनावरण के अलावा एक किताब का विमोचन भी किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मीडिया से रूबरू हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में किसानों की उपेक्षा की जा रही है. सरकार उनको खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. ये सरकार जाने वाली है. सरकार घबराकर बिजली की दरें कम कर रही है. भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है. उनके लोग भी झूठे हैं. साक्षी महाराज भाजपा के हैं, वो उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं.
पंजाब में पीएम मोदी को जाने देना चाहिए था. उनको वहां खाली कुर्सियां मिलती, तो भ्रम टूट जाता. समाजवादी पार्टी 2017 में लोगों को ये बात समझाने में नाकामयाब रही थी. इस बार सपा को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. हिटलर के जमाने में एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर होता था. यूपी और केंद्र में सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही हैं.
गोंडा में अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी टिकट मांग रहे हैं. उनको कोई टिकट नहीं दे रहा है. सीएम योगी के पास भाजपा की सदस्यता नहीं है. हमें बदनाम करने के लिए आयकर विभाग के छापे मारे गये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप