गोण्डा: जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद और नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि देश में 270 जिलों में पनप रहा नक्सलवाद अब केवल छह जिलों में सिमट कर रह गया है. यह भाजपा सरकार के कारण संभव हुआ.
दरअसल, भाजपा ने गोंडा जिले में विजय संकल्प सभा का आयोजन राजा देवी बक्श सिंह महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया था. विजय संकल्प सभा में जिले के भाजपा नेता, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. सीएम योगी ने कहा कि देश में 270 जिलों में जो नक्सलवाद पनप रहा था, उसको मोदी सरकार ने खत्म करने का काम किया है. नक्सलवाद केवल छह जिलों में सिमट कर रह गया है.
सीएम योगी ने सपा-बसपा की तुलना चोरों से करते हुए कहा कि जैसे चोरों को चांदनी रात अच्छी नहीं लगती, वैसे ही सपा-बसपा और कांग्रेस को विकास अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि सपा राज में तो बिजली भी मजहब देखकर आती थी, जबकि भाजपा सरकार में सभी को समान रूप से बिजली मिल रही है. सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में भाजपा को लेकर उत्साह है. कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थन करने वाला दल बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि आतंकवादी के मारे जाने पर कांग्रेसी रोते हैं. सीएम योगी ने जनता के सवाल करते हुए पूछा कि पुलवामा में जवानों की शहादत पर सवाल खड़ा करना क्या देश का विरोध करना नहीं तो और क्या है ?
सीएम योगी सोमवार को गोंडा संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया के समर्थन में डुमरियाडीह में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसभा में समाज कल्याण मंत्री रामपति शास्त्री, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल, विधायक प्रतीक भूषण सिंह, विनय द्विवेदी, प्रभात वर्मा, बावन सिंह, प्रेम नारायण पाण्डेय, राम प्रताप वर्मा सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे.