गोंडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोण्डा का दौरा करेंगे. जिले में 1020 करोड़ की लागत से 143 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनपदवासियों को तोहफा देंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर एक बजे एलबीएस पीजी कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा.
वहां से सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीदे आजम इंटर कॉलेज मैदान में बने कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे जहां 1014 करोड रुपये की 143 परियोजनाओं जिसमें 97 लोकार्पण 46 शिलान्यास करेंगे. इसमें मेडिकल काॅलेज, कई मार्ग, सड़क, पुल सहित विकास कार्यों के 143 परियोजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री 282 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर गोंडावासियों को बड़ी सौगात देंगे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा को राजकीय विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी: राजा भैया
मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी खुद कार्यक्रम स्थल पर रहकर सभी तैयारियों को देख रहे हैं.
मुख्यमंत्री दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल का मंडलायुक्त, देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज टामसन में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया.
उन्होंने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड स्थल पर जाकर की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप