ETV Bharat / state

एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे सीएम योगी, बोले- मंडल के हर जिले को रिंग रोड से जाएगा जोड़ा - मां पाटेश्वरी राजकीय विश्विद्यालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा का एकदिवसीय दौरा किया. उन्होंने मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने कहा कि जिले में मां पाटेश्वरी राजकीय विश्विद्यालय का निर्माण होगा साथ ही मंडल के हर जिले को रिंग रोड से जोड़ा जायेगा.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 6:57 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोंडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएण योगी आदित्यनाथ मंगलावर को अपने एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. यहां पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरा और वहां से सीएम योगी सीधे विकास भवन पहुंचे, जहां सभागार में उन्होंने मंडलीय अधिकारियों, जिले के अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की.

विकास भवन के सभागार में मंडलीय अधिकारियों और जिले के अफसरों से सीएम योगी सीधे तौर पर मिले. वहीं, मंडल के अन्य जिलों बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जनपदों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम से जुड़े और समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी सीधे मीडिया को संबोधित करने पहुंचे.

सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने देवीपाटन मंडल के सभी जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की है. गोंडा में मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्विद्यालय का निर्माण होगा और जमीन चिह्नित कर ली गई है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा. सीएम ने बताया की हर जिले को रिंग रोड से जोड़ा जायेगा और विकास कार्य कराया जायेगा. वहीं, यह भी बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के बेहतर परिणाम सामने आये हैं और जनप्रतिनिधियों ने इसमें सराहनीय भूमिका निभाई है. विकास के लिए डबल इंजन की सरकार सक्रिय है और इसके चलते देवीपाटन मंडल का लगातार विकास हो रहा है.

गोंडा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से लाभ होगा और जल्द ही इसका संचालन शुरु होगा. वहीं, सीएम ने गोंडा में पत्रकार भवन बनाए जाने की घोषणा की और कहा की जल्द ही बजट अवमुक्त किया जायेगा. मीडिया को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की हकीकत जानी और अफसरों को इस प्राथमिकता वाली परियोजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने अफसरों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा की निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही और कोताही न बरती जाए. मेडिकल कॉलेज से सीएम योगी निकले और खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर से जाने के बजाय सड़क मार्ग से बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ के लिए रवाना हो गये.

पढ़ेंः इस साल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ेगा अयोध्या का श्री राम एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोंडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएण योगी आदित्यनाथ मंगलावर को अपने एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. यहां पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरा और वहां से सीएम योगी सीधे विकास भवन पहुंचे, जहां सभागार में उन्होंने मंडलीय अधिकारियों, जिले के अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की.

विकास भवन के सभागार में मंडलीय अधिकारियों और जिले के अफसरों से सीएम योगी सीधे तौर पर मिले. वहीं, मंडल के अन्य जिलों बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जनपदों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम से जुड़े और समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी सीधे मीडिया को संबोधित करने पहुंचे.

सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने देवीपाटन मंडल के सभी जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की है. गोंडा में मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्विद्यालय का निर्माण होगा और जमीन चिह्नित कर ली गई है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा. सीएम ने बताया की हर जिले को रिंग रोड से जोड़ा जायेगा और विकास कार्य कराया जायेगा. वहीं, यह भी बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के बेहतर परिणाम सामने आये हैं और जनप्रतिनिधियों ने इसमें सराहनीय भूमिका निभाई है. विकास के लिए डबल इंजन की सरकार सक्रिय है और इसके चलते देवीपाटन मंडल का लगातार विकास हो रहा है.

गोंडा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से लाभ होगा और जल्द ही इसका संचालन शुरु होगा. वहीं, सीएम ने गोंडा में पत्रकार भवन बनाए जाने की घोषणा की और कहा की जल्द ही बजट अवमुक्त किया जायेगा. मीडिया को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की हकीकत जानी और अफसरों को इस प्राथमिकता वाली परियोजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने अफसरों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा की निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही और कोताही न बरती जाए. मेडिकल कॉलेज से सीएम योगी निकले और खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर से जाने के बजाय सड़क मार्ग से बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ के लिए रवाना हो गये.

पढ़ेंः इस साल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ेगा अयोध्या का श्री राम एयरपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.