गोंडा : जिले में गायक राज यादव साहित कई लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अपने भोजपुरी गीत के माध्यम से गोंडा की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. गोंडा की कुछ महिला समाजसवी सहित अन्य लोगों के ट्विटर के माध्यम से पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. नगर कोतवली पुलिस ने चार नामजद और म्यूजिक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है महिला आत्म सम्मान के तहत अगर अश्लील गाने बजते पाएगा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें- लंदन की सड़कों पर साथ दिखे निरहुआ और आम्रपाली दुबे, खूब देखा जा रहा Video
स्थानीय लोगों द्वारा इस गीत का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. मशहूर समाज सेवी अधिवक्ता रुचि मोदी ने इस अश्लील गीत का विरोध करते हुए सीएम और डीजीपी को ट्वीट करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा समाज सेवी विनोद तिवारी ने कहा कि "गोंड़ा की बेटियों को सोशल मीडिया पर इस तरह बदनाम करना किसी भी गायक को शोभा नही देता." उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के साथ ही डीएम गोंडा और डीआईजी को ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है. क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि विवादित गाने को लेकर गायक और यूट्यूबर पर आईटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.