गोंडा: जिले में पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन न करने के बाद भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हर हाल में पाना चाह रही है. बुधवार को भाजपा ने घनश्याम मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा ने घनश्याम मिश्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. घनश्याम मिश्रा कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं. उन्हें टिकट दिलाने में सांसद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
![zila panchayat election 2021 gonda zila panchayat election 2021 ghanshyam mishra ghansyam mishra became bjp candidate zila panchayat adhykash candidate in gonda bjp candidate of zila panchayat adhyaksh in gonda gonda latest news in gonda gonda latest news in hindi घनश्याम मिश्रा घनश्याम मिश्रा बने प्रत्याशी सांसद बृजभूषण सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी घनश्याम मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा जिला पंचायत चुनाव 2021 गोंडा की बड़ी खबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12242517_588_12242517_1624497268741.png)
जिले में कुल 65 जिला पंचायत सदस्य की सीटें है. जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जीतने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी को 33 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन चाहिए. इसके लिए भाजपा की ओर से समर्थन का दावा भी किया जा रहा है. भाजपा से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई बार जिला पंचायत के चुनाव में अपने मैनेजमेंट का लोहा मनवा चुके हैं. इस बार भी वे पूरी तैयारी से जुटे हैं. माना जा रहा है कि उन्हें बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त है.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव का सुपरओवर: टॉस से भी जब नहीं हुआ जीत-हार का फैसला तब पर्ची का लिया सहारा
सपा ने जारी नहीं किया प्रत्याशी का नाम
जिले में जिला पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चल रही रस्सा कस्सी के बावजूद अभी तक समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. पंचायत चुनाव में सपा के समर्थित जिला पंचायत सदस्य 18 सीटों पर जीते हैं. उसके बावजूद अभी तक सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.