ETV Bharat / state

बृजभूषण सिंह के बिगड़े बोल, प्रियंका गांधी को बताया दगी हुई कारतूस

बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें दगी हुई कारतूस बताया है.

author img

By

Published : May 24, 2019, 4:40 AM IST

बृजभूषण सिंह

गोंडा: कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान को अपनी जागीर और अमेठी, रायबरेली की जनता बधुआ मजदूर समझते हैं. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को दगी हुई कारतूस बताया है.

बृजभूषण सिंह ने प्रियंका गांधी को बताया दगी कारतूस.


बृजभूषण ने विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना-

  • राहुल गांधी हिंदुस्तान को अपनी जागीर समझते हैं.
  • विशेष तौर पर अमेठी और रायबरेली की जनता को अपना गुलाम.
  • अमेठी और रायबरेली में गांधी परिवार पिकनिक मनाने आता है.
  • स्मृति ईरानी आईं तो हारने के बावजूद उन्होंने विकास कार्य किया.
  • जिसके कारण राहुल गांधी टिक नहीं पाए.
  • प्रियंका गांधी दगी हुई कारतूस हैं.
  • बृजभूषण ने कहा-कोई माफिया 6 बार में सांसद नहीं बनता.
  • यह जनता का लगाव है कि रिकॉर्ड तोड़ जीत देती रही है.
  • 2004 में 2 लाख मतों से और 2014 में 4 लाख वोट पाकर जीता था.
  • इस चुनाव में गठबंधन के बावजूद मैं 6 लाख वोट पाकर जीता हूं.
  • शत्रुधन सिन्हा को अपने बारे में बहुत बड़ी गलत फहमी है, उसका परिणाम है.
  • आज जो लोग भी जीते हैं, उसमें कहीं ना कहीं मोदी जी के नाम का साहारा सबने लिया है.

जिले में कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण सिंह ने 2 लाख 61 हजार 601 वोटों से जीत हासिल की. जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जीत के बाद बृजभूषण सिंह अपना प्रमाण पत्र लेने मतगणना स्थल पहुंचे, जहां पर जिलाधिकारी ने बृजभूषण सिंह को प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया.

गोंडा: कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान को अपनी जागीर और अमेठी, रायबरेली की जनता बधुआ मजदूर समझते हैं. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को दगी हुई कारतूस बताया है.

बृजभूषण सिंह ने प्रियंका गांधी को बताया दगी कारतूस.


बृजभूषण ने विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना-

  • राहुल गांधी हिंदुस्तान को अपनी जागीर समझते हैं.
  • विशेष तौर पर अमेठी और रायबरेली की जनता को अपना गुलाम.
  • अमेठी और रायबरेली में गांधी परिवार पिकनिक मनाने आता है.
  • स्मृति ईरानी आईं तो हारने के बावजूद उन्होंने विकास कार्य किया.
  • जिसके कारण राहुल गांधी टिक नहीं पाए.
  • प्रियंका गांधी दगी हुई कारतूस हैं.
  • बृजभूषण ने कहा-कोई माफिया 6 बार में सांसद नहीं बनता.
  • यह जनता का लगाव है कि रिकॉर्ड तोड़ जीत देती रही है.
  • 2004 में 2 लाख मतों से और 2014 में 4 लाख वोट पाकर जीता था.
  • इस चुनाव में गठबंधन के बावजूद मैं 6 लाख वोट पाकर जीता हूं.
  • शत्रुधन सिन्हा को अपने बारे में बहुत बड़ी गलत फहमी है, उसका परिणाम है.
  • आज जो लोग भी जीते हैं, उसमें कहीं ना कहीं मोदी जी के नाम का साहारा सबने लिया है.

जिले में कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण सिंह ने 2 लाख 61 हजार 601 वोटों से जीत हासिल की. जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जीत के बाद बृजभूषण सिंह अपना प्रमाण पत्र लेने मतगणना स्थल पहुंचे, जहां पर जिलाधिकारी ने बृजभूषण सिंह को प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया.

Intro:गोण्डा :कैसरगंज लोकसभा से बृजभूषण 261601वोटो से जीते,बृजभूषण सिंह का बयान राहुल गांधी हिंदुस्तान को अपनी जागीर समझते हैं विशेष तौर पर अमेठी और रायबरेली की जनता अपनी जागीर समझते हैं।अमेठी और रायबरेली में गांधी परिवार पुअर पिकनिक मनाने आता है,वही प्रियंका गांधी दगी हुई कारतूस है बताया

एंकर :- यूपी के गोण्डा जिले में कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव से 261601 वोटों से जीते है बृजभूषण शरण सिंह को इस बार लोकसभा चुनाव में 580226 मत मिले हैं वही गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव को 319418 वोट मिले हैं। जिसके बाद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल हो गया लोग ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते दिखे वही जीत के बाद बृजभूषण सिंह अपना प्रमाण पत्र लेने मतगणना स्थल पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी ने बृजभूषण सिंह को प्रमाण पत्र देखे विजई घोषित किया। पत्रकारों के सवाल मायावती बृजभूषण को चुनावी जनसभा में गुंडा माफिया कहा था उनोहने कहा कि मायावती जी ने जब मुझे माफिया का गोंडा की देवीपाटन मंडल की जनता को कहां क्योंकि पर मायावती जब प्रधान नहीं बनी थी तब मैं सांसद सन 1991 में सांसद को 6 बार में सांसद की पत्नी सांसद यह कोई माफिया नहीं बनता है यह जनता का लगाओ तब तब बनता है रिकॉर्ड तोड़ दी थी रही 2004 में 200000 मतों से जीता था 2014 में 400000 वोट पाकर जीता था इस चुनाव में गठबंधन के बावजूद मैं 600000 वोट पाकर जीता जीता हूं वही शत्रुधन सिन्हा के बागी तेवर के बाद भाजपा से अलग हो गए यह सवाल पर जवाब देते हुए कहा शत्रुधन सिन्हा को अपने बारे में बहुत बड़ी गलतफहमी हो जाती है तो उसका परिणाम ऐसा ही होता है आज जो लोग भी जीते हैं उसमें हम भी आते हैं उसमें कहीं ना कहीं मोदी जी के नाम का सारा सब ने लिया है सिद्धू की वजह से कांग्रेसका बहुत नुकसान बड़ा नुकसान हुआ सिद्धू तो पागल है वह पागल है और पागल हो गया वहीं राहुल गांधी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तान को अपनी जागीर समझते हैं विशेष तौर पर अमेठी और रायबरेली की जनता अपनी जागीर समझते हैं।अमेठी और रायबरेली में गांधी परिवार पुअर पिकनिक मनाने आता है इसके अलावा उनके लिए कुछ नहीं है जनता को लगाओ था इतना बड़ा घराना है तो जीता रही थी स्मृति ईरानी आई तो हारने के बावजूद उन्होंने विकास कार्य किया इसलिए राहुल गांधी टिक नहीं पाए । वही प्रियंका के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी दगी हुई कारतूस है

बाइट :- बृजभूषण शरण सिंह ( कैसरगंज विजेता भाजपा प्रत्याशी)

अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.