गोंडा: कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान को अपनी जागीर और अमेठी, रायबरेली की जनता बधुआ मजदूर समझते हैं. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को दगी हुई कारतूस बताया है.
बृजभूषण ने विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना-
- राहुल गांधी हिंदुस्तान को अपनी जागीर समझते हैं.
- विशेष तौर पर अमेठी और रायबरेली की जनता को अपना गुलाम.
- अमेठी और रायबरेली में गांधी परिवार पिकनिक मनाने आता है.
- स्मृति ईरानी आईं तो हारने के बावजूद उन्होंने विकास कार्य किया.
- जिसके कारण राहुल गांधी टिक नहीं पाए.
- प्रियंका गांधी दगी हुई कारतूस हैं.
- बृजभूषण ने कहा-कोई माफिया 6 बार में सांसद नहीं बनता.
- यह जनता का लगाव है कि रिकॉर्ड तोड़ जीत देती रही है.
- 2004 में 2 लाख मतों से और 2014 में 4 लाख वोट पाकर जीता था.
- इस चुनाव में गठबंधन के बावजूद मैं 6 लाख वोट पाकर जीता हूं.
- शत्रुधन सिन्हा को अपने बारे में बहुत बड़ी गलत फहमी है, उसका परिणाम है.
- आज जो लोग भी जीते हैं, उसमें कहीं ना कहीं मोदी जी के नाम का साहारा सबने लिया है.
जिले में कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण सिंह ने 2 लाख 61 हजार 601 वोटों से जीत हासिल की. जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जीत के बाद बृजभूषण सिंह अपना प्रमाण पत्र लेने मतगणना स्थल पहुंचे, जहां पर जिलाधिकारी ने बृजभूषण सिंह को प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया.