गोण्डा: जनपद में कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलभरिया गांव में बाइक से घर जा रहे 20 वर्षीय युवक को आपसी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल 100 ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
युवक को गोली मार घायल किया
- मामला जनपद के कौड़िया थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव का है.
- बेलभरिया गांव का निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र बचउ बाइक से घर जा रहा था.
- इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश युवक को गोली मार फरार हो गए.
- ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
नाली विवाद में हुआ विवाद
- ग्रामीणों के अनुसार युवक को हमलावरों ने पीछे से गोली मारी है.
- गोली युवक के कंधे पर लगी है.
- गांव के लोगों ने नाली और खड़ंजे का विवाद बताया है.
- पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.