ETV Bharat / state

Watch Video: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के सीएमएस से की बदसलूकी - चिकित्सक से अभद्रता

गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के सीएमएस से अभद्रता करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. चिकित्सक ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:33 AM IST

अस्पताल के सीएमएस और जिलाध्यक्ष ने बताया.

गोंडा: जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंडलीय अस्पताल में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस से जमकर बदसलूकी की. जो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी सीएमएस को अपशब्द कहकर ब्लड बैंक से भगा रहे हैं. इसके बाद नाराज जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.


जनपद के मंडलीय अस्पताल में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी के समर्थकों और पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान वहां की व्यवस्था देखकर उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर वीके गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाकर अभद्रता करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. उसके बाद जिलाध्यक्ष और उनकी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएमएस को दौड़ा लिया. साथ ही गाली गलौज करते हुए मारने पीटने की कोशिश की.मौके पर रक्तदान करने आए लोगों के बीच भगदड़ मच गई. सीसीटीवी फुटेज में सरकारी चिकित्सक से इस तरह का व्यवहार कहां तक जायज है.



इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर वीके गुप्ता बताया कि ब्लड बैंक में उनके साथ गाली गलौज के साथ अभद्रता की गई. वह उन लोगों को पहचानते नहीं हैं. लेकिन वह जिला प्रशासन से कार्रवाई और सुरक्षा की मांग करते हैं. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां अस्पताल प्रशासन सुस्त बना हुआ था. जिसके लिए उनको हिदायत दी गई है.

यह भी पढे़ं- अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ की मारपीट, 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढे़ं- गोरखपुर में टीबी अभियान को लग रहा झटका, कई मरीज बीच में ही छोड़ दे रहे इलाज

अस्पताल के सीएमएस और जिलाध्यक्ष ने बताया.

गोंडा: जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंडलीय अस्पताल में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस से जमकर बदसलूकी की. जो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी सीएमएस को अपशब्द कहकर ब्लड बैंक से भगा रहे हैं. इसके बाद नाराज जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.


जनपद के मंडलीय अस्पताल में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी के समर्थकों और पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान वहां की व्यवस्था देखकर उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर वीके गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाकर अभद्रता करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. उसके बाद जिलाध्यक्ष और उनकी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएमएस को दौड़ा लिया. साथ ही गाली गलौज करते हुए मारने पीटने की कोशिश की.मौके पर रक्तदान करने आए लोगों के बीच भगदड़ मच गई. सीसीटीवी फुटेज में सरकारी चिकित्सक से इस तरह का व्यवहार कहां तक जायज है.



इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर वीके गुप्ता बताया कि ब्लड बैंक में उनके साथ गाली गलौज के साथ अभद्रता की गई. वह उन लोगों को पहचानते नहीं हैं. लेकिन वह जिला प्रशासन से कार्रवाई और सुरक्षा की मांग करते हैं. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां अस्पताल प्रशासन सुस्त बना हुआ था. जिसके लिए उनको हिदायत दी गई है.

यह भी पढे़ं- अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ की मारपीट, 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढे़ं- गोरखपुर में टीबी अभियान को लग रहा झटका, कई मरीज बीच में ही छोड़ दे रहे इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.