गोण्डा: सरकार भले की भ्रष्टाचार को सरकारी विभागों से खत्म करने का लाख दावा कर ले लेकिन हकीकत बिल्कुल जुदा है. ऐसा ही कुछ हो रहा है गोण्डा जिले में. यहां सिंचाई विभाग में अधिकारियों ने ठेके पर कराए गए काम के भुगतान के नाम पर कमीशनखोरी की है.
आरोप है कि सिंचाई विभाग के ड्रेनेज खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता भुगतान के बदले कमीशन की मांग कर रहे हैं. अभियंता की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ठेकेदार संघ ने सिंचाई विभाग गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए अधिशाषी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने और उनका ट्रांसफर किए जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-जिला अस्पताल पर गंभीर आरोप, अधिवक्ताओं ने सीएमएस को घेरा
वहीं, जब इस बारे में अवधेश कुमार शुक्ला महामंत्री सिचाई विभाग ठेकेदार संघ के पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों का पिछले एक साल से करोड़ों रुपये का भुगतान लंबित है. ड्रेनेज प्रथम के अधिशाषी अभियंता भुगतान के बदले 25 से 40 फीसदी कमीशन की डिमांड कर रहे हैं. वहीं, अधिकारी ठेकेदार को धमकी दे रहे हैं. हमारी मांग है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.