गोंडा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे-2018 परीक्षा का चयन परिणाम घोषित कर दिया है. गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे में टॉप किया है. वही गंघर्व पटेल ने पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.
- यूपीपीएससी ने पीसीएस-जे 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
- पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा परिणाम में जिले को दो टॉपर मिले है.
- जिले की आकांक्षा तिवारी ने पहला और गंधर्व पटेल ने पांचवा स्थान हासिल किया है.
- लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने पीसीएस-जे-2018 का रिजल्ट जारी किया.
- पीसीएस-जे-2018 की प्रारम्भिक परीक्षा 16 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गई थी.
आकांक्षा तिवारी बनी पीसीएस-जे 2018 की टॉपर
गोंडा जिले के विकासखंड बेलसर के देवराद गांव की रहने वाली आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे-2018 के परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. आकांक्षा तिवारी के पिता लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. इस खुशी के मौहाल में आकांक्षा के घर आकर बधाई देने वालों का तांता लग हुआ है. वहीं बिटिया की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का मौहाल है.
गंधर्व पटेल ने पीसीएस-जे 2018 में हासिल किया पांचवां स्थान
जिले के सिविल लाइन में रहने वाले गंधर्व पटेल ने पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है. गंघर्व के पिता राम प्रताप वर्मा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं. वही गंघर्व का बड़ा भाई एसोसिएट प्रोफेसर इलाहाबाद में नियुक्त हैं. गंधर्व की पढ़ाई जिले के फातिमा इंटर कॉलेज से हुई है. उसके बाद गंधर्व ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की.
गंधर्व के पिता राम प्रताप ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि गंधर्व आईएएस बनना चाहता हैं और वह भी मुकाम वो जल्द हासिल करेगा.