ETV Bharat / state

पीसीएस-जे 2018 परीक्षा का चयन परिणाम घोषित, गोंडा की आकांक्षा तिवारी बनी टॉपर - यूपी समाचार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) का परिणाम घोषित किया. इसमें गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने टॉप किया है. वहीं गोंडा के ही गंधर्व पटेल ने पांचवां स्थान हासिल किया है.

पीसीएस-जे के टॉपर.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 3:49 AM IST

गोंडा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे-2018 परीक्षा का चयन परिणाम घोषित कर दिया है. गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे में टॉप किया है. वही गंघर्व पटेल ने पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.

टॉपर के पिता ने ईटीवी से की बातचीत.
  • यूपीपीएससी ने पीसीएस-जे 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
  • पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा परिणाम में जिले को दो टॉपर मिले है.
  • जिले की आकांक्षा तिवारी ने पहला और गंधर्व पटेल ने पांचवा स्थान हासिल किया है.
  • लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने पीसीएस-जे-2018 का रिजल्ट जारी किया.
  • पीसीएस-जे-2018 की प्रारम्भिक परीक्षा 16 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गई थी.

आकांक्षा तिवारी बनी पीसीएस-जे 2018 की टॉपर

गोंडा जिले के विकासखंड बेलसर के देवराद गांव की रहने वाली आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे-2018 के परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. आकांक्षा तिवारी के पिता लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. इस खुशी के मौहाल में आकांक्षा के घर आकर बधाई देने वालों का तांता लग हुआ है. वहीं बिटिया की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का मौहाल है.

गंधर्व पटेल ने पीसीएस-जे 2018 में हासिल किया पांचवां स्थान

जिले के सिविल लाइन में रहने वाले गंधर्व पटेल ने पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है. गंघर्व के पिता राम प्रताप वर्मा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं. वही गंघर्व का बड़ा भाई एसोसिएट प्रोफेसर इलाहाबाद में नियुक्त हैं. गंधर्व की पढ़ाई जिले के फातिमा इंटर कॉलेज से हुई है. उसके बाद गंधर्व ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की.

गंधर्व के पिता राम प्रताप ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि गंधर्व आईएएस बनना चाहता हैं और वह भी मुकाम वो जल्द हासिल करेगा.

गोंडा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे-2018 परीक्षा का चयन परिणाम घोषित कर दिया है. गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे में टॉप किया है. वही गंघर्व पटेल ने पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.

टॉपर के पिता ने ईटीवी से की बातचीत.
  • यूपीपीएससी ने पीसीएस-जे 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
  • पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा परिणाम में जिले को दो टॉपर मिले है.
  • जिले की आकांक्षा तिवारी ने पहला और गंधर्व पटेल ने पांचवा स्थान हासिल किया है.
  • लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने पीसीएस-जे-2018 का रिजल्ट जारी किया.
  • पीसीएस-जे-2018 की प्रारम्भिक परीक्षा 16 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गई थी.

आकांक्षा तिवारी बनी पीसीएस-जे 2018 की टॉपर

गोंडा जिले के विकासखंड बेलसर के देवराद गांव की रहने वाली आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे-2018 के परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. आकांक्षा तिवारी के पिता लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. इस खुशी के मौहाल में आकांक्षा के घर आकर बधाई देने वालों का तांता लग हुआ है. वहीं बिटिया की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का मौहाल है.

गंधर्व पटेल ने पीसीएस-जे 2018 में हासिल किया पांचवां स्थान

जिले के सिविल लाइन में रहने वाले गंधर्व पटेल ने पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है. गंघर्व के पिता राम प्रताप वर्मा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं. वही गंघर्व का बड़ा भाई एसोसिएट प्रोफेसर इलाहाबाद में नियुक्त हैं. गंधर्व की पढ़ाई जिले के फातिमा इंटर कॉलेज से हुई है. उसके बाद गंधर्व ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की.

गंधर्व के पिता राम प्रताप ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि गंधर्व आईएएस बनना चाहता हैं और वह भी मुकाम वो जल्द हासिल करेगा.

Intro:गोण्डा : पीसीएस जे परीक्षा में आकांक्षा टॉपर वहीं टॉप फाइव गन्धर्व स्थान हासिल कर जिले का किया नाम रोशन,परिजनों व जनपद वासियों में खुशी की लहर

Anchor :- शिक्षा के क्षेत्र में गोंडा इन दिनों टॉप में मुकाम हासिल कर रहा है हम बात कर रहे हैं पीसीएस जे परीक्षा परिणाम की जिसमें गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने किया टाप कर जिले का मान बढ़ाया है तो गांधर्व पटेल रहे पांचवे स्थान पर पीसीएस जे का परिणाम हाशिल कर जिले की खुशी को दुगुना कर दिया। पीसीएसजे परीक्षा के परिणाम आते ही गोंडा के दो परिवारों खुशी से झूम उठे,जिनके घर बधाई देने वालो एंव मिठाई ख़िलाने वालो का तांता लग गया है। पीसीएस जे टॉपर आकांक्षा तिवारी गोण्डा जिले के विकास खंड बेलसर के देवरदा गांव निवासी शिवपूजन की बेटी आकांक्षा तिवारी पहले स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है आकांक्षा तिवारी के पिता लखनऊ में प्रिवेट कंपनी ने नौकरी करते है आकांक्षा के गाँव मे उनके चाचा व परिजन के दूसरे को बधाई किया।बिटिया की कामयाबी से लोग खुश है तो वही गांधर्व पटेल पांचवा स्थान प्राप्त किया है। गंधर्व के परिजन सिविल लाइन में रहते है इसके पिता प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक राम प्रताप वर्मा है। अभी कुछ दिन ही पूर्व बड़ा लड़का एसोसिएट प्रोफेसर इलाहाबाद में नियुक्त हुआ है। गांधर्व की माता भी अध्यापिका है। गान्धर्व के चाचा उदयप्रताप वर्मा गोण्डा मुख्यालय पर अधिवक्ता है। वहीं जब गंधक के पिता से बात की गई उनके बेटे को टॉप फाइव रैंक हासिल किया है इस पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका बेटे आज जो खुशी दिया है लोग बधाई दे रहे है। गन्धर्व पढ़ाई जिले के फातिमा इंटर कॉलेज से हुई है उसके बाद उनकी पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से 5 ईयर लॉ किया है। वहीं उन्होंने बताया कि गंधर्व आईएएस बनना चाहते हैं और वह भी मुकाम हो जल्द हासिल करेंगे गर्ल

बाइट :- राम प्रताप वर्मा ( पिता )

अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213
Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.