गोण्डा: सूबे में समाज कल्याण मंत्री रामपति शास्त्री ने जिले में आश्रम पद्धति बालिका आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. गरीबों और असहाय लोगों के लिए वरदान साबित होने वाला यह विद्यालय दो वर्षों में तैयार हो जायेगा.
मंत्री रमापति शास्त्री ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय योजना के तहत बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वनटांगिया परिवारों के बच्चों के शैक्षिक विकास एवं सामाजिक उन्नयन के क्रम में पूर्व में घोषणा की थी. इसके तहत समाज कल्याण विभाग ने आश्रम पद्धति बालिका आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन कर इलाके के लोगों को सौगात दी.
केंद्र सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर सिसवा गांव में आश्रम पद्धति बालिका आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद गोण्डा कीर्तवर्धन सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा मौजूद रहे. 5 हेक्टेयर में बनने वाले इस विद्यालय को दो वर्षों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस आश्रम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की 490 बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय होगा. विद्यालय निर्माण की पहली किस्त एलजीबीएचजी 9 करोड़ रुपये संस्था को दिया जा चुका है. इस कार्यक्रम में आस-पास के हजारों ग्रामीण और विभागीय अफसर मौजूद रहे.