गोण्डा : जनपद में 2014 लोकसभा चुनाव में अपनी चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गोण्डा नकल की मंडी है. जिसके बाद से सरकार ने नकल विहीन परीक्षा के लिए कमरे में सीसीटीवी व वायस रिकार्डर लगवाए थे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए सरकार परीक्षा की वेबकास्टिंग से लाइव निगरानी किये जाने की व्यवस्था कर रहा है.
हो नकल विहीन परीक्षा -
- जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है.
- पिछली बोर्ड परीक्षा में जहां हर एक कमरे में सीसीटीवी व वायस रिकार्डर लगा कर कड़ी निगरानी की जा रही थी.
- इस बार वेबकास्टिंग के जरिए परीक्षा को लाइव करने की कवायद शुरु हो चुकी है.
- प्रशासन द्वारा 4जी व राउटर बेस्ड वेबकास्टिंग की सुविधा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित, बोले- हमारी सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने में सफल
इसके माध्यम से हम पिछले वर्ष की अपेक्षा एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. इस वर्ष हुई परीक्षाओं में सिर्फ सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर शामिल था. लेकिन अब हम इसमें दो चीजें और जोड़ रहे 4जी व वेबकास्टिंग. हमारा उद्देश्य यही है कि सुचितापूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न हो. इसके लिए यहां एक कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा. जिससे परीक्षा केंद्रों का सीधा अवलोकन किया जा सकेगा.
- अनूप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक