गोण्डा: जिले में भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा 32वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का चार दिवसीय आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता में अवध प्रान्त के 12 जिलों रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, अंबेडकर नगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, बहराइच, अयोध्या, हरदोई और लखनऊ से आए महिला और बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के आखिरी दिन ओवर आल चैम्पियन और विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विधायक विनय द्विवेदी और क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने पुरस्कृत किया.
खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
- जिले में चल रहे चार दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई.
- समापन के दिन प्रदेश के 12 जिलों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों में विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.
- 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बालक और महिला वर्ग के तीन कैटेगरी रखी गई थीं.
- मुख्य अतिथि विधायक विनय द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
- मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई देने के साथ ही बाकी प्रतियोगियों को और मेहनत करने की बात कही.
- क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि जो खिलाड़ी जीतेंगे, वे आगे क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.