गोण्डा: लॉकडाउन में जहां प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है तो वहीं जिले में छत्तीसगढ़ के 21 मजदूर फंसे हुए हैं. यह सभी मजदूर ठेके पर काम करने यहां आए थे, लेकिन लॉकडाउन लगने से इनका काम बंद हो गया और ठेकेदार ने सभी की दिहाड़ी देकर विदाई कर दी. इस बीच परेशान मजूदर डीएम कार्यालय पहुंचकर सीआरओ से मदद की गुहार लगाई.
मजदूरों ने बताया कि उनके साथ महिलाएं और बच्चे हैं, जो इस लॉकडाउन से काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि गोण्डा में उनका काम खत्म हो गया है, इसलिए ठेकेदार ने उनकी छुट्टी कर दी है. ऐसे में अब उनके पास कोई काम नहीं बचा और आमदनी का जरिया नहीं रह गया है. लॉकडाउन के कारण वे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.
मामले को संज्ञान में लेते हुए सीआरओ राजितराम प्रजापति ने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का भरोसा दिलाया है. सीआरओ ने मजदूरों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा. सीआरओ ने बताया कि जैसे ही आवेदन उन्हें प्राप्त होता है, वैसे ही मजदूरों के छत्तीसगढ़ भेजने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गोंडा: बीएससी की छात्रा से गैंगरेप, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज