गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बीते दिन 27 सितंबर को रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध लावारिस कार में शव मिलने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जहां कोतवाली नगर पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में पता चला की गोरखपुर से आरोपियों द्वारा कार को लूटने के लिए लखनऊ के लिए बुकिंग कराई गई और रास्ते में आरोपियों द्वारा ड्राइवर की हत्या कर शव को नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालाब में फेंक दिया गया. इस दौरान पैसे न होने की वजह से डीजल कार रेलवे स्टेशन पर खड़ी करके आरोपी ट्रेन से भाग निकले थे. कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी पुलिस ने जांच के बाद अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये है मामला
जिले में कोतवाली नगर अंतर्गत बीते दिनों 27 सितंबर को गोंडा स्टेशन परिसर से पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में कार मिलने के बाद ड्राइवर का शव नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालाब से बरामद कर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी. जहां पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड निवासी कवल सिंह, टोनी शेरगिल ने गोरखपुर से लूट की इदादे से कार को लखऊ के लिए बुकिंग कराई और रास्ते में ड्राइवर से डीजल भरवाने को लेकर विवाद हो गया. जहां ड्राइवर ने आरोपियों से डीजल भराने के लिए पैसे मांगे, जिसके बाद दोनों शातिर बदमाशों ने ड्राइवर की हत्या कर शव फेंक दिया और रुपये न होने के कारण कार को गोंडा स्टेशन पर खड़ी करके वहां से भाग निकले थे.
एएसपी ने किया खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम टोनी व कवल सिंह है. जो गोरखपुर से लखनऊ के लिए कार यूपी 14 बीएन 0661 लूटने के लिए बुकिंग कराई और ड्राइवर की हत्या कर शव को फेंक दिया. पैसे न होने के बाद दोनों आरोपी गाड़ी को गोंडा स्टेशन पर खड़ी करके वहां से भाग निकले. इस मामले में कोतवाली नगर व एसओजी पुलिस ने जांच व साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी कंवल सिंह और टोनी शेरगिल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 मोबाइल बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं- चोरी में नाकामयाब होने पर महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा