गाजीपुर: जमानियां स्टेशन के चक्काबांध घाट पर एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय युवक दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आया था. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पानी से बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि स्टेशन बाजार के क्षेत्र के रेलवे पावर हाउस के वार्ड 18 निवासी मनु जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल अपने दोस्तों के साथ रोज टहलने और गंगा स्नान करने चक्काबांध गंगा घाट पर जाता था. शुक्रवार सुबह अपने दोस्तों के साथ पम्प कैनाल के पश्चिम तरफ गंगा घाट पर स्नान करने लगा. उसके साथ दोस्त संदीप, बेचन, रवि भी नहा रहे थे. मनु के सभी साथी नहाकर बहार निकल आए और उसे भी बाहर आने को कहा, लेकिन वो नहीं माना. देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया. जब तक उसके दोस्त कोई कुछ समझ पाते वह डूब गया.
परिजनों में मचा कोहराम
आनन फानन में दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने गोताखोरों के माध्यम से काफी देर तक खोजबीन कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दोपहर में दोबारा तहसीलदार ने गोताखोरों से तलाश शुरू कराई. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पानी से बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.