गाजीपुरः जिले का नाम राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले पहलवान जर्नादन सिंह यादव को लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये सम्मान प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से मिला है,. जर्नादन सिंह यादव पुत्र स्व. धर्मदेव सिंह यादव ग्राम सराय मुबारक पोस्ट अविसहन के रहने वाले हैं. क्षेत्रवासियों को लक्ष्मण पुरस्कार मिलने की जानकारी होते ही उत्साह की लहर दौड़ गई. कुश्ती के खिलाड़ी जर्नादन सिंह यादव को बधाई देने वालों का ताता लग गया. लोगों ने घर जाकर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 32 खेलों के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश दिवस पर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया था. इसके लिए पात्रता निर्धारित की गयी थी, जिसमें पात्र खिलाड़ी की आयु एक अप्रैल वर्ष 2022 को 40 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इसमें गाजीपुर के कुश्ती के खिलाड़ी जर्नादन सिंह यादव का भी चयन किया गया. वह वर्तमान समय में गोरखपुर में सीटीटीआई के पद पर तैनात हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर 29 से 23 नवंबर वर्ष 2003 में एशिया कप कजाकिस्तान में चौथे स्थान पर व 13 से 16 अगस्त 1992 में विश्व कुश्ती चैंपियन में पांचवा स्थान मिला था.
राष्ट्रीय स्तर पर 29 दिसंबर से जनवरी वर्ष 2000 तक रजत पदक, 21 से 25 दिसंबर 2001 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप कांस्य पदक, 8 जनवरी से 12 जनवरी 2003 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक, 14 से 17 दिसंबर 1989 में नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक मिला. वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश केशरी में स्वर्ण पदक व 14 से 16 दिसंबर वर्ष 2003 में उत्तर प्रदेश केशरी में स्वर्ण पदक मिला है. जर्नादन सिंह यादव ने बताया कि लक्ष्मण पुरस्कार में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद बहुत खुशी हुई. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि बेहतर प्रर्दशन करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है.