ETV Bharat / state

गाजीपुर: ब्लॉक प्रमुख के दफ्तर में मिलीं शराब की बोतलें - गाजीपुर खबर

यूपी के गाजीपुर में ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा के कार्यालय में शराब की खाली बोतलें मिली. इस बारे में जब ब्लॉक प्रमुख ने कर्मचारियों से पूछताछ किया तो सबने अनभिज्ञता जताई. जिसके बाद इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा को इसकी जांच सौंपी है.

दफ्तर में मिलीं शराब की बोतलें
दफ्तर में मिलीं शराब की बोतलें
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:06 PM IST

गाजीपुर: मामला मरदह ब्लॉक प्रमुख डॉ. निधि सिंह कुशवाहा के कार्यालय का है. दरअसल सोमवार को जब ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा अपने कार्यालय पहुंची तो ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय में शराब की खाली बोतलें मिली और सारा सामान अस्त व्यस्त मिला. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में जब पूछताछ की तो सबने अनभिज्ञता जताई है. ब्लॉक प्रमुख ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की है.

दफ्तर में मिलीं शराब की बोतलें

ब्लॉक मुख्यालय कर्मचारियों की करतूत से हमेशा चर्चा में बना रहता है. ब्लॉक प्रमुख डॉ. निधि सिंह कुशवाहा का कार्यालय एडीओ पंचायत के कार्यालय से अटैच है. एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कर्मचारी ब्लॉक प्रमुख कार्यालय का किसी न किसी कार्य हेतु इस्तेमाल किया करते हैं. सोमवार को अचानक दस दिन बाद जब मरदह ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा जब अपने कार्यालय पहुंची तो उनके ऑफिस की टेबल पर शराब की 3 खाली बोतल एवं तीन गिलास, पानी की बोतल और खाली नमकीन का पैकेट मौके पर पाए गए.

एडीओ पंचायत एवं वीडियो के कर्मचारियों से पूछा गया कि ब्लॉक प्रमुख कक्ष में कौन शराब पीता है तो सभी के द्वारा अनभिज्ञता जताई गई. अक्सर ब्लॉक परिसर में ब्लॉक के कर्मचारी शराब और मुर्गे की दावत उड़ाते रहते हैं. ब्लॉक प्रमुख कक्ष में शराब की खाली बोतलों का मिलना उसी दावत का हिस्सा माना जा रहा है.

ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की है. जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा को इसकी जांच सौंपी है. जांच रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना बहुत ही निंदनीय है. मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. मैं अराजकतत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दूंगी. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.
-निधि कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख, मरदह

गाजीपुर: मामला मरदह ब्लॉक प्रमुख डॉ. निधि सिंह कुशवाहा के कार्यालय का है. दरअसल सोमवार को जब ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा अपने कार्यालय पहुंची तो ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय में शराब की खाली बोतलें मिली और सारा सामान अस्त व्यस्त मिला. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में जब पूछताछ की तो सबने अनभिज्ञता जताई है. ब्लॉक प्रमुख ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की है.

दफ्तर में मिलीं शराब की बोतलें

ब्लॉक मुख्यालय कर्मचारियों की करतूत से हमेशा चर्चा में बना रहता है. ब्लॉक प्रमुख डॉ. निधि सिंह कुशवाहा का कार्यालय एडीओ पंचायत के कार्यालय से अटैच है. एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कर्मचारी ब्लॉक प्रमुख कार्यालय का किसी न किसी कार्य हेतु इस्तेमाल किया करते हैं. सोमवार को अचानक दस दिन बाद जब मरदह ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा जब अपने कार्यालय पहुंची तो उनके ऑफिस की टेबल पर शराब की 3 खाली बोतल एवं तीन गिलास, पानी की बोतल और खाली नमकीन का पैकेट मौके पर पाए गए.

एडीओ पंचायत एवं वीडियो के कर्मचारियों से पूछा गया कि ब्लॉक प्रमुख कक्ष में कौन शराब पीता है तो सभी के द्वारा अनभिज्ञता जताई गई. अक्सर ब्लॉक परिसर में ब्लॉक के कर्मचारी शराब और मुर्गे की दावत उड़ाते रहते हैं. ब्लॉक प्रमुख कक्ष में शराब की खाली बोतलों का मिलना उसी दावत का हिस्सा माना जा रहा है.

ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की है. जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा को इसकी जांच सौंपी है. जांच रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना बहुत ही निंदनीय है. मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. मैं अराजकतत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दूंगी. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.
-निधि कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख, मरदह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.