ETV Bharat / state

1965 की जंग में शहीद हुए वीर अब्दुल हमीद की पत्नी ने ली आखिरी सांस, CM योगी ने जताया शोक

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:29 AM IST

शहीद वीर अब्दुल हमीद 11 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान से जंग के दौरान शहीद हो गए थे. वीर अब्दुल हमीद की 93 वर्षीय पत्नी रसूलन बीबी का आज निधन हो गया.

नहीं रही रसूलन बीबी

गाजीपुर: 1965 की जंग में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की 93 वर्षीय पत्नी रसूलन बीबी का आज निधन हो गया. उन्होंने दुल्लापुर के धामपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. गाजीपुर के दुल्लापुर थाने के दामोंपुर गांव के रहने वाले शहीद वीर अब्दुल हमीद 11 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान से जंग के दौरान शहीद हो गए थे. वहीं, रसूलन बीबी के निधन पर सीएम योगी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.

नहीं रही रसूलन बीबी

नहीं रहीं रसूलन बीबी :

  • बताया जा रहा है कि रसूलन बीबी काफी दिनों से बीमार चल रही थी.
  • वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस 11 सितंबर को शहर के धामपुर में शहादत दिवस मनाया जाता है.
  • इस शहादत दिवस में खुद थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी आ चुके हैं.
  • इस शहादत दिवस में अमर सिंह समेत तमाम बड़े राजनीतिक और फिल्म जगत के लोग शिरकत करते है.
  • वहीं, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

गाजीपुर: 1965 की जंग में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की 93 वर्षीय पत्नी रसूलन बीबी का आज निधन हो गया. उन्होंने दुल्लापुर के धामपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. गाजीपुर के दुल्लापुर थाने के दामोंपुर गांव के रहने वाले शहीद वीर अब्दुल हमीद 11 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान से जंग के दौरान शहीद हो गए थे. वहीं, रसूलन बीबी के निधन पर सीएम योगी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.

नहीं रही रसूलन बीबी

नहीं रहीं रसूलन बीबी :

  • बताया जा रहा है कि रसूलन बीबी काफी दिनों से बीमार चल रही थी.
  • वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस 11 सितंबर को शहर के धामपुर में शहादत दिवस मनाया जाता है.
  • इस शहादत दिवस में खुद थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी आ चुके हैं.
  • इस शहादत दिवस में अमर सिंह समेत तमाम बड़े राजनीतिक और फिल्म जगत के लोग शिरकत करते है.
  • वहीं, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
Intro:वीर अब्दुल हमीद के 54 में शहादत दिवस पर नहीं रहेंगे उनकी पत्नी, रसूलन बीबी नेल्ली आज अंतिम सांस

गाजीपुर। खबर गाजीपुर से है। 1965 की जंग में शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद। 93 वर्षीय उनकी पत्नी रसूलन बीबी का आज निधन हो गया। उन्होंने दुल्लापुर के धामपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

Body:रसूलन बीबी काफी दिनों से बीमार चल रही थी बता दें कि गाजीपुर के दुल्लापुर थाने के दामों पुर गांव के रहने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद 11 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान से जंग के दौरान शहीद हो गए थे। अमेरिका द्वारा दिए गए अजेय पैटन टैंक के परखच्चे वीर अब्दुल हमीद ने अपने एंटी टैंक मिसाइल से उड़ा दिए थे।

Conclusion:वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर 11 सितंबर को गाजीपुर के धामपुर में हर वर्ष शहादत दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें खुद थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी आ चुके हैं। अमर सिंह समेत तमाम बड़े राजनीतिक और फ़िल्म जगत के चेहरे भी शहादत दिवस में शिरकत करते हैं।

वीर अब्दुल हमीद के फोटो जमील ने बताया कि जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद दादी रसूलन बीबी के इंतकाल की जानकारी उनको मिली। मन काफी दुखी है। जब परिवार के सभी सदस्य गाजीपुर आ जाएंगे तब उनको सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

बाइट - जमील आलम ( वीर अब्दुल हमीद के नाती ), विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.