गाजीपुर: जनपद में इन दिनों गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जिसका असर गंगा के तटवर्ती इलाकों में पड़ना शुरू हो गया है. इसके साथ ही जनपद में गंगा के अलावा 9 अन्य नदियां बहती हैं, जिसमें इन दिनों बेसो नदी और कर्मनाशा नदी भी काफी उफान पर हो गई है.
इस दौरान ईटीवी भारत ने गंगा के बढ़ते जलस्तर की पड़ताल करने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचा था. इस दौरान वहां पर कॉलेज जाने वाली कुछ छात्राएं मिली. छात्राओं ने बताया कि हम लोग कॉलेज जा रहे हैं. एडमिट कार्ड देने के लिए बुलाया गया है, क्योंकि 2 दिन बाद ही परीक्षा होनी है. लेकिन पानी बढ़ने की वजह से कई घंटे तक वहां खड़ा होकर इंतजार करना पड़ा.
आपको बता दें कि आज गाजीपुर में बीएड की परीक्षा भी जनपद में चल रही है और गाजीपुर से मोहम्मदाबाद इलाके में परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.