गाजीपुरः मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कठउत ग्राम पंचायत की दशदेइया गांव में भीटा की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान गिरवाने गए पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दारोगा पर हमला करने के मामले में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उनकी तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार को ग्राम पंचायत कठउत के दशदेइया में उच्च न्यायालय के आदेश पर भीटा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लगभग 15 लोगों के मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की. अंधेरा होने पर ग्रामीणों ने अफवाह फैलाई कि जो मकान गिराए जा रहा हैं. उसमें दो-तीन लोग दब गए हैं. इस अफवाह की पड़ताल में वहां उपस्थित नायब तहसीलदार और कोतवाल आदि दूसरी तरफ चले गए.
सब इंस्पेक्टर को मारपीट कर किया घायल
इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर ड्यूटी पर वहां उपस्थित भांवरकोल थाना के सब इंस्पेक्टर बृजेश मिश्रा पर ग्रामीणों ने हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया. जब तक इसकी जानकारी पुलिस दल को हुई, तब तक हमलावर भाग गए थे. घायल दारोगा को इलाज के लिए रात में जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.
25 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि किन लोगों ने दारोगा पर हमला किया, उस समय यह ज्ञात नहीं हो पाया. सात नामजद सहित 25 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. इस घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भीटा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना चुके 15 लोगों के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय से अवैध कब्जा हटाकर बेदखली का आदेश हुआ था. जिलाधिकारी के यहां से अपील खारिज होने के बाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद से बीते 4 फरवरी को अवैध रूप से काबिज लोगों को बेदखल करने का आदेश आ गया.
इसे भी पढ़ें- धर्मांतरण का आरोप जीआरपी की जांच में निकला झूठा
इसके अनुपालन में राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस की उपस्थिति में बेदखली की कार्रवाई शुरू की गई थी. जिन लोगों का मकान गिराया जाना है, उसमें श्यामलाल, विजय, विक्रमा, बालकरन, रामकरन, सौदागर, पुन्नू, रामनाथ, शिव शरण, सुदेश्वर, धनराज, बुद्धू, रामबचन, रामबदन, रामनाथ, चंद्रमा, शंकर राम व सरोज आदि शामिल हैं. प्रशासन की तरफ से बेदखली की कार्रवाई किए जाने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.