ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह का आरोप, प्रदेश में भाजपा करा रही लोगों की हत्याएं

सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप. आईटी सेल फर्जी आईडी मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुए सपा प्रत्याशी. भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता को धमकी देने के आरोपी ओमप्रकाश सिंह को कोर्ट ने निजी मुचलके पर दिया जमानत.

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:09 PM IST

सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह
सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में जुबानी हमलों का सिलसिला भी जारी है. यूपी सरकार (UP Government) के पूर्व मंत्री और जमानिया से सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह (Samajwadi Party Candidate Omprakash Singh) मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए. सपा प्रत्याशी पर भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता को धमकी देने का आरोप था. कोर्ट ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है.

सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह
जमानत मिल जाने के बाद ओमप्रकाश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए जिला प्रशासन और शासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में जो भी हत्याएं हो रही हैं, वह भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के लोग करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने जब चुनाव आयोग (Election commission) में क्राइम की रिपोर्ट फाइल की तब से कुल 171 मुकदमा दर्ज किया गया है. हम संविधान का शपथ लेकर काम किए हैं और यह लोग भी संविधान का शपथ लेकर काम करते हैं. ऐसे में हमें अब चुनाव आयोग से भी उम्मीद नहीं है, जो भी उम्मीद है वह मीडिया से है.'

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक ने की घर वापसी तो सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि 'क्या मैं कोई बड़ा अपराधी था कि प्रशासन के लोग न्यायालय तक पहुंच गए. मैं 6 बार का विधायक और एक बार का सांसद हूं. ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा आईटी सेल (BJP IT Cell) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके लोग लड़कों के साथ गाली-गलौज और धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मेरी जो ऑडियो वायरल हुई है उसकी जांच अभी तक नहीं हुई. प्रशासन को ऑडियो की भी जांच करानी चाहिए.'

ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि भाजपा आईटी सेल के लोग फर्जी आईडी का उपयोग करते हैं और उसी आईडी से लड़कों को चिढ़ाते हैं. हमारे विधानसभा में आजादी से पहले या फिर आजादी के बाद कभी भी दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हुकूमत के दम पर जिला प्रशासन काम कर रहे हैं और हमारी लड़ाई हुकूमत के खिलाफ है.

इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि आजम खां (Azam khan) के बेटे पर आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) हो रहा है तो अमित शाह जो कर रहे हैं वो क्या मोहब्बत है. उन्होंने कहा कि अभी गोरखपुर और लखनऊ में हत्या हुई है. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण के प्रस्तावक की भी हत्या हुई है. भाजपा खुद ही यह हत्या करा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में जुबानी हमलों का सिलसिला भी जारी है. यूपी सरकार (UP Government) के पूर्व मंत्री और जमानिया से सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह (Samajwadi Party Candidate Omprakash Singh) मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए. सपा प्रत्याशी पर भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता को धमकी देने का आरोप था. कोर्ट ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है.

सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह
जमानत मिल जाने के बाद ओमप्रकाश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए जिला प्रशासन और शासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में जो भी हत्याएं हो रही हैं, वह भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के लोग करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने जब चुनाव आयोग (Election commission) में क्राइम की रिपोर्ट फाइल की तब से कुल 171 मुकदमा दर्ज किया गया है. हम संविधान का शपथ लेकर काम किए हैं और यह लोग भी संविधान का शपथ लेकर काम करते हैं. ऐसे में हमें अब चुनाव आयोग से भी उम्मीद नहीं है, जो भी उम्मीद है वह मीडिया से है.'

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक ने की घर वापसी तो सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि 'क्या मैं कोई बड़ा अपराधी था कि प्रशासन के लोग न्यायालय तक पहुंच गए. मैं 6 बार का विधायक और एक बार का सांसद हूं. ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा आईटी सेल (BJP IT Cell) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके लोग लड़कों के साथ गाली-गलौज और धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मेरी जो ऑडियो वायरल हुई है उसकी जांच अभी तक नहीं हुई. प्रशासन को ऑडियो की भी जांच करानी चाहिए.'

ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि भाजपा आईटी सेल के लोग फर्जी आईडी का उपयोग करते हैं और उसी आईडी से लड़कों को चिढ़ाते हैं. हमारे विधानसभा में आजादी से पहले या फिर आजादी के बाद कभी भी दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हुकूमत के दम पर जिला प्रशासन काम कर रहे हैं और हमारी लड़ाई हुकूमत के खिलाफ है.

इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि आजम खां (Azam khan) के बेटे पर आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) हो रहा है तो अमित शाह जो कर रहे हैं वो क्या मोहब्बत है. उन्होंने कहा कि अभी गोरखपुर और लखनऊ में हत्या हुई है. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण के प्रस्तावक की भी हत्या हुई है. भाजपा खुद ही यह हत्या करा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.