गाजीपुर: जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला शुरू हो चुका है. शहर में रविवार तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है.
जिले में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 276 और एक्टिव मरीज 107 हो गए हैं. सभी का इलाज मुहम्मदाबाद स्थित कोविड लेवल वन अस्पताल में चल रहा है, जबकि इसी सेंटर से 8 और मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.
जिले में 45 हॉटस्पॉट
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर 5 गांव को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया है. इसके बाद अब जिले में 45 हॉटस्पॉट हो गए हैं. 5 नए हॉटस्पॉट में भुड़कुड़ा का कुडिला, कासिमाबाद का शेखनपुर, सीधनगर, नोनहरा के रोहिली और नंदगंज के देवकली को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने बताया कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत तीन दिन पूर्व ही हो गई थी. इसकी रिपोर्ट शनिवार की देर रात बीएचयू से आई है. वहीं एक और करोना संक्रमित को इलाज के लिए बीएचयू ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. इस मरीज की जानकारी जिला अस्पताल में लगी ट्रू नेट मशीन से मिली थी.