गाजीपुर : गाजीपुर की स्वाट, सर्विलांस और जंगीपुर थाने की संयुक्त टीम ने तीन अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को इलाके के देवकठिया पुल से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. तस्करों के पास से 1 किलो हेरोइन मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1 करोड़ कीमत आंकी गई है. इसके साथ ही 14 लाख रुपये नकद भी पुलिस ने बरामद किए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लागातार कार्रवाई कर रही है.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि गाजीपुर पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 किलो हेरोइन जब्त की है. यह एक बड़ी सफलता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ तक बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बागचंद तंवर राजस्थान के झालावाड़, राजकमल वाराणसी और अभियुक्त शिवम प्रताप बिहार के भभुआ का रहने वाला है. तीनों अभियुक्तों को सोमवार को जंगीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने थाना क्षेत्र के देवकठिया के बेसो नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लागातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस मादक पदार्थ और रुपयों को लेकर पड़ताल कर रही है. अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.