गाजीपुर: जिला मुख्यालय पर शिक्षकों ने मिनिमम पे स्केल नई सेवा नियमावली से जुड़ी शासनादेश की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध जताया. शिक्षकों ने कहा कि शासनादेश में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. यह शासनादेश शिक्षा को ठेकेदारी व्यवस्था पर चलाने की एक प्रक्रिया है. सरकार हाईकोर्ट के मंशा के अनुरूप नया शासनादेश जारी करे.
यूपी सरकार ने 13 मार्च 2020 को एक शासनादेश जारी किया. शासनादेश में सभी बातें गोल मटोल है, जिसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. यह शासनादेश शिक्षा को ठेकेदारी व्यवस्था पर चलाने की एक प्रक्रिया है, जिसमें शिक्षकों और छात्रों का शोषण हो रहा है.
विनय कुमार मालवीय,महामंत्री , शिक्षक संघ