ETV Bharat / state

गाजीपुर : बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर सपा का प्रदर्शन - गाजीपुर डीएम

यूपी के गाजीपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता प्रदेश में बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को जिलाधिकारी को पत्र देने एकत्र हुए थे. सपा कार्यालय से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें रोका. तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस ने सपाइयों पर बरसाई लाठियां.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 7:11 AM IST

गाजीपुर : प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर सपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को भी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को पत्र देने निकले थे. सपा कार्यालय से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकताओं से पुलिस ने केवल 5 लोगों को जिलाधिकारी कार्यालय जाने को कहा. जिसको सपा कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस और सपा नेताओं में तीखी झपड़ शुरू हो गई. शोर-शराबा शांत होने के बजाय बढ़ता गया. पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करने पर भी सपा कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे. इसी बीच सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ बढ़ते हुए एसपी कार्यालय के पास पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस भी पूरे एक्शन में आ गई और लाठियां बरसाने लगी. जिसके बाद सपाई तितर-बितर हुए.

हालांकि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता पत्रक देने के लिए डीएम कार्यालय चले गए. जबकि अन्य सपाई कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उन्हें उठाने को लेकर भी कई बार पुलिस से तीखी झड़प हुई. इस गुत्थम-गुत्थी से करीब एक घंटा कचहरी पर अफरा-तफरी मची रही. इससे आवागमन करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बड़े बवाल की आशंका से आसपास की कई दुकानें भी बंद हो गईं थीं.

गाजीपुर : प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर सपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को भी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को पत्र देने निकले थे. सपा कार्यालय से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकताओं से पुलिस ने केवल 5 लोगों को जिलाधिकारी कार्यालय जाने को कहा. जिसको सपा कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस और सपा नेताओं में तीखी झपड़ शुरू हो गई. शोर-शराबा शांत होने के बजाय बढ़ता गया. पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करने पर भी सपा कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे. इसी बीच सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ बढ़ते हुए एसपी कार्यालय के पास पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस भी पूरे एक्शन में आ गई और लाठियां बरसाने लगी. जिसके बाद सपाई तितर-बितर हुए.

हालांकि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता पत्रक देने के लिए डीएम कार्यालय चले गए. जबकि अन्य सपाई कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उन्हें उठाने को लेकर भी कई बार पुलिस से तीखी झड़प हुई. इस गुत्थम-गुत्थी से करीब एक घंटा कचहरी पर अफरा-तफरी मची रही. इससे आवागमन करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बड़े बवाल की आशंका से आसपास की कई दुकानें भी बंद हो गईं थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.