लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान सोमवार को भी जारी रहे. एलडीए की प्रवर्तन टीम ने अलीगंज, मड़ियांव और पारा इलाके में कार्रवाई की. इस दौरान प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बिना निर्मित किये जा रहे शाॅपिंग काॅम्पलेक्स समेत पांच अवैध निर्माण सील किये गये.
प्रवर्तन जोन चार के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सोनाली गुप्ता की ओर से अलीगंज के त्रिवेणी नगर-तृतीय में स्टीफन स्कूल के सामने 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह विजय कुमार की ओर से अलीगंज के सेक्टर-एल में भूखण्ड संख्या-बी-1/15 पर करीब 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा अजय अग्रवाल व अन्य की ओर से मड़ियांव में मुबारकपुर रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के सामने लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था.
प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बिना किये जा रहे तीनों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय की ओर से वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. जिसका पालन करते हुए अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व शिवानंद शुक्ला की ओर से पुलिस बल के साथ निर्माणाधीन परिसरों को सील कर दिया गया.
वहीं प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि पारा के सरोसा-भरोसा में पतौरा मोड़ पर सिंगारी विहार कालोनी में लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कृष्ण स्टील की ओर से व्यावसायिक निर्माण व 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर फौजी काका ट्रेडर्स की ओर से काॅम्पलेक्स का निर्माण किया गया था. प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना किये गये दोनों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय की ओर से सीलिंग के आदेश दिये गये थे. जिस पर सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चौहान की ओर से प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से दोनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA का एक्शन; किसान पथ के पास 100 बीघे की अवैध प्लाॅटिंग पर चला बुलडोजर