गाजीपुरः जिले में नगर निकाय के चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पांच विधायकों ने एक साथ सपा कार्यालय समता भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री व सपा से जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शह पर जिला प्रशासन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. जिला प्रशासन ऐसी हरकत न करें और ये लगे कि जिला प्रशासन बदले की भावना से काम नहीं कर रहा है.
जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि 'पूरा चुनावी खर्चा 15 हजार और रोड मार्च के लिए 100 लोग का परमिशन था और 500 लोग चल रहे थे. ये लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. इसलिए मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि गाजीपुर सबसे पुराना जिला है और स्मार्ट सिटी बनाना चाहते थे क्या स्मार्ट सिटी बन गया. अभी सप्लीमेंट्री बजट 4 करोड़ पास हुआ है और एक पैसा नहीं आया. जी20 के नाम पर भारत सरकार ने बजट में प्राविधान किया और जी20 के नाम पर कुछ चीजों को ठीक किया जा रहा है. ऐसे में निकाय चुनाव में सपा जीत रही है और बीजेपी सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.
वहीं, गाजीपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सपा, बसपा और कांग्रेस गई. सपा समाजवादी पार्टी नहीं स्माप्तवादी पार्टी हो गई है के सवाल पर पूर्व मंत्री व जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दो चुनाव जीते हैं, जिसमे से एक उपचुनाव जीते हैं और कब से भविष्य वक्ता हो गए हैं. बेहतर वही बता सकते हैं. अगर अब विधानसभा लड़ना पड़े तो पेटकुरिया हो जाएंगे. वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सबसे ज्यादा अपराधीकरण सबसे ज्यादा सपा बसपा पर में हुआ है के सवाल पर ओमप्रकाश सिंह ने कहा 'सबसे ज्यादा एफआईआर केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर हैं. देखिए पद बड़ा हो जाये तो शहूर भी आना चाहिए हम तो यही कहेंगे'.