गाजीपुर : ( UP Assembly Election 2022 ) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल भी तेज होती जा रही है. आरोप-प्रत्यारोपों का दौर बढ़ता जा रहा है. वहीं पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी में जान फूंकने के लिए, आज भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद गाजीपुर पहुंचे. 2022 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सेक्टर और बूथ स्तर पर कैसे चुनाव लड़ना है इसकी बारीकियां को उन्होंने समझाया. साथ ही ईटीवी भारत से बातचित के दौरान उन्होंने ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. भाजपा उन्हें जो भी सीट देगी उस पर वह चुनाव लड़ेंगे. ओम प्रकाश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ विभीषण भी हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग 5 दिन के लिए जनता के बीच में आते हैं और लोगों को सपना दिखाते हैं, कि उनकी सारी समस्याओं का वो समाधान कर देंगे, लेकिन चुनाव जितने के बाद पांच साल तक झांकने तक नहीं आते हैं. भाजपा हर कदम पर जनता के साथ खड़ी रहने वाली पार्टी है.
इसे भी पढ़ें- मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-यूपी में जातिगत और धार्मिक माहौल खराब है
इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और निषाद पार्टी का गठबंधन हो चुका है. भाजपा जितनी सीटें तय करेगी, उतनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. इस बात को लेकर हमें कोई संसय और आपत्ति नहीं है कि हमें कितनी सीटें मिलते हैं. हम भाजपा के साथ हैं और साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.