गाजीपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि सिद्धपीठ की धरती पर आना अपने लिए सौभाग्य की बात है. यहां आने से देश कार्य, देव कार्य और धर्म कार्य तीनों हो गए. संतों का स्वभाव ही सरल होता है. आज राम की चर्चा करने वाला मैं अकेला नहीं हूं. प्रभु श्रीराम की इच्छा से ही सब कुछ होता है. इस सिद्ध पीठ में मां जगदंबा के मिट्टी की मूर्ति विराजमान है. इस देश में सनातन जीवन चला, वो भारत में देखने को मिलता है.
इस दौरान पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री भवानी नंदन यति महाराज ने कहा कि 26 वर्षों से मां जगदम्बा के चरणों में नमन करता चला आ रहा . यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. पूजा अर्चना के बाद सम्मान समारोह में सरसंघचालक को सम्मानित किया गया. वहीं जनपद के गौरव के रूप में विख्यात परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद और महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पाण्डेय के साथ ही मुहम्मदाबाद के शहीद राय परिवार के लोगों को शहीदी दिवस के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन के सानिध्य में सरसंघचालक ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- वाइफ स्वैपिंग के बाद तलाक के लिए कोर्ट पहुंचा पति
इस कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पुत्र, राम उग्रह पांडेय की पुत्री सुनीता पांडेय, पारसनाथ सिंह के पुत्र सचिंद्र सिंह, रितेश्वर राय के प्रतिनिधि रामनारायण राय को सम्मानित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप