गाजीपुर: जिले के सैदपुर में आरपीएफ में तैनात उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक को उत्कृष्ट कार्य के लिए आरपीएफ डीजीपी ने सम्मानित किया. ये दोनों पुलिसकर्मी औड़िहार जंक्शन पर तैनात थे. आरपीएफ के महानिदेशक अरूण कुमार ने प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया.
बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल में औड़िहार जंक्शन पर तैनात एसआई सुरेश जनार्दन यादव और एएसआई वीरेंद्र कुमार चौबे को सम्मानित किया गया है. साथ ही आरपीएफ महानिदेशक अरूण कुमार ने इन्हें दिल्ली में सम्मानित करने के लिए चयनित किया है.
अरूण कुमार की ओर से दिए गए स्मृति चिह्न को आरपीएफ गोरखपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में एसआई व एएसआई को सौंपा. साथ ही उनकी सराहना करते हुए अपनी ड्यूटी और बेहतर ढंग से निभाने की बात कही. इससे आरपीएफ औड़िहार कर्मियों में काफी खुशी है. आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा ने दोनों को बधाई भी दी.