गाजीपुर: जनपद के मनिहारी ब्लॉक के कुकुड़ा गांव निवासी सुबेदार राम बचन यादव जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए. शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव कुकुड़ा लाया गया. इस दौरान भारी भीड़ मौजूद हो गई. ग्रामवासियों ने शहीद के सम्मान में नारेबाजी करते हुए श्रद्धांजलि दी. परिजनों ने बताया कि क्रॉस फायरिंग के दौरान रामबचन शहीद हुए हैं. इसी के साथ परिजनों ने शहीद को त्वरित सम्मान देने की मांग की है.
गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के कुकूड़ा गांव निवासी रामबचन यादव देश की सीमा सुरक्षा में जम्मू कश्मीर के राजौरी में 200 फील्ड रेजिमेंट सूबेदार के पद पर तैनात थे. मंगलवार को उग्रवादियों की गोली से क्रॉस फायरिंग में घायल हो गए थे. रामबचन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को इलाज के दौरान रामबचन की मौत हो गई. बुधवार की रात 10:30 बजे परिजनों को शहीद होने की खबर मिली थी. जिसके बाद से ही शहीद के घर में कोहराम मचा हुआ है.
शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पैतृक गांव में लाया गया. जहां गाजे बाजे के साथ रामबचन का गंगा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग शहीद को अंतिम सलाम देने के लिए मौजूद रहे. वहीं, शहीद के भतीजे विशाल यादव ने बताया कि अभी तक अधिकारियों की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है. परिजनों की मांग है कि शहीद के बच्चों की लिए मुफ्त शिक्षा दी जाए और उनके इकलौते बेटे को नौकरी दी जाए.