गाजीपुरः जिला जेल में बंद कैदी का शव गुरुवार रात फंदे पर लटका मिला. जेल प्रशासन के अनुसार कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, मृतक के परिजन घटना को संदिग्ध बता रहे हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
दो माह से जेल में था बंद
गाजीपुर जिला जेल में नंदकिशोर तिवारी दो महीने से बंद था. वह गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के डेढ़वल ग्रामसभा का रहने वाला था. उन पर प्रेमिका पर जानलेवा हमले का आरोप था. एसपी गाजीपुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कैदी ने आत्महत्या की है. मजिस्ट्रेट द्वारा पंचनामा भरा जा रहा है. हमारी टीम आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
परिजनों ने मौत पर उठाया सवाल
मृतक बंदी के पिता युधिष्ठिर तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली कि जिला जेल में बंद उनके बेटे नंदकिशोर तिवारी (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए इसकी मौत को संदिग्ध बताया है.
इसे भी पढ़ेंः UP सरकार के 4 साल पूरे होने पर बोले किसान नेता, योगी सरकार को बताया विज्ञापन की सरकार
अवसाद में था कैदी
नंदकिशोर तिवारी पर करीब दो महीने पहले एकतरफा प्यार में गांव की युवती पर चाकू से हमला करने का आरोप लगा था. तभी से वह जेल में था. बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही वह जेल में अवसादग्रस्त (डिप्रेशन) था.