ETV Bharat / state

'जिसे लग गई AC की हवा, वह नहीं निकलता बाहर', ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर निशाना - गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे AC की हवा लग जाए. वह बाहर नहीं निकलता. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार होगी.

ओमप्रकाश राजभर.
ओमप्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 10:49 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राजनीतिक मुद्दों पर बयान दिया. इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि आनेवाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार होगी. अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिसे AC की हवा लग जाए. वह बाहर नहीं निकलता.

जानकारी देते ओमप्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के सियासी हलचल पर कहा कि जब आंधी आती है तो कोई न कोई पेड़ टूटता है. महागठबंधन की सरकार अभी बनी है तो कुछ न कुछ जरूर होगा. जबकि गालीबाज बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के मसले पर उन्होंने कहाकि श्रीकांत के बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं से संबंध हैं. ऐसे में श्रीकांत खुद को मुख्यमंत्री समझ रहा था. श्रीकांत के खिलाफ प्रशासन ने अच्छी कार्रवाई की है.

बीजेपी की तिरंगा और सपा की पदयात्रा के सवाल का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुभासपा 15 अगस्त के बाद यूपी के सभी जिले में सावधान यात्रा निकालेगी,जो बिहार के पटना में खत्म होगी. ओपी राजभर ने अयोध्या में विकास प्राधिकरण जमीन कब्जा मामले पर कहा कि एडीए की लिस्ट में शामिल दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो. गौरतलब है कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे.

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव के झाड़-फूंक वाले बयान को राजभर ने बताया हताशा

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राजनीतिक मुद्दों पर बयान दिया. इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि आनेवाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार होगी. अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिसे AC की हवा लग जाए. वह बाहर नहीं निकलता.

जानकारी देते ओमप्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के सियासी हलचल पर कहा कि जब आंधी आती है तो कोई न कोई पेड़ टूटता है. महागठबंधन की सरकार अभी बनी है तो कुछ न कुछ जरूर होगा. जबकि गालीबाज बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के मसले पर उन्होंने कहाकि श्रीकांत के बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं से संबंध हैं. ऐसे में श्रीकांत खुद को मुख्यमंत्री समझ रहा था. श्रीकांत के खिलाफ प्रशासन ने अच्छी कार्रवाई की है.

बीजेपी की तिरंगा और सपा की पदयात्रा के सवाल का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुभासपा 15 अगस्त के बाद यूपी के सभी जिले में सावधान यात्रा निकालेगी,जो बिहार के पटना में खत्म होगी. ओपी राजभर ने अयोध्या में विकास प्राधिकरण जमीन कब्जा मामले पर कहा कि एडीए की लिस्ट में शामिल दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो. गौरतलब है कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे.

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव के झाड़-फूंक वाले बयान को राजभर ने बताया हताशा

Last Updated : Aug 11, 2022, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.