गाजीपुर: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में पंखे की कुण्डी से लगे फंदे में त्रिभुवन वर्नवाल (56 साल) का शव लटका मिला. आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक की घर में किसी सदस्य के साथ कुछ कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद उसने पंखे के कुण्डी में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी समय बीतने के बाद जब बुजुर्ग कमरे से नहीं निकला तब परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद मृतक की पत्नी किरन देवी, पुत्र पंकज व गोलू का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी नंदगंज पुलिस को दी. एसआई बलवंत यादव घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक ने किन परिस्थितियों मे आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
बता दें कि जिले में लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन खुलने के बाद भी आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिनों करीमुद्दीनपुर में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पिछले माह एक युवक ने वीर अब्दुल हमीद सेतु से कूदकर आत्महत्या कर ली. उससे ठीक 3 दिन पहले एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण की अफवाहों को लेकर ससुराल पक्ष और परिजनों का सहयोग न मिलने से आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर: सीआईएसएफ दारोगा का शव पहुंचा घर, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई